Delhi Crime News: 5 साल बाद जेल से बाहर आए शख्स को दिल्ली के गौतम नगर में मारी गोली, हुई मौत
Delhi News: दिल्ली स्थित गौतम नगर इलाके में अज्ञात लोगों ने हत्यारोपी शिवम पांडेय की गोली मार कर हत्या कर दी.
![Delhi Crime News: 5 साल बाद जेल से बाहर आए शख्स को दिल्ली के गौतम नगर में मारी गोली, हुई मौत delhi crime news shivam pandey shot dead in gautam nagar delhi Delhi Crime News: 5 साल बाद जेल से बाहर आए शख्स को दिल्ली के गौतम नगर में मारी गोली, हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/c437d443a8e6eb211fca4ecfcff3843b_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित गौतम नगर (Gautam Nagar Delhi) इलाके में अज्ञात लोगों ने शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय शिवम पांडेय (Shivam Pandey) की हत्या की गई है. शिवम पांडेय, हत्या के एक मामले साल 2016 से साल 2021 तक जेल में था. पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस (Covid Guidelines) की वजह से शिवम पांडेय अंतरिम जमानत पर था.
डिप्टी कमिश्नर पुलिस (साउथ Deputy Commissioner Police - South) बेनिता मैरी जयकर ने कहा कि सुबह 3 बजे पीसीआर को फोन आया कि किसी ने गौतम नगर इलाके में फायरिंग की है. मौके पर पहुंची टीम को शिवम पांडेय खून से लथपथ मिला.
पुलिस ने जांच के लिए बनाई टीम
पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के परिजनों को घटना सूचना दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या के मामले में रंजिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है हालांकि मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है.
बताया गया कि पुलिस ने मामले की जांच के लिए कुछ टीमों का गठन किया है.
55 वर्षीय महिला की हुई थी हत्या
बीते दिनों दिल्ली के ही अंबेडकर नगर इलाके में 55 साल की एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. महिला का शव उनके घर के अंदर बेड पर लहूलुहान अवस्था में पाया गया था. मौके पर जांच के बाद कहा गया था कि महिला की हत्या गला रेतकर की गई थी.
पुलिस ने इस मामले में महिला की बेटी और उसके बॉयफ्रेंड के दोस्त को गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय सुधारानी के तौर पर हुई थी
Delhi Crime News: सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बना महिला को करता था परेशान, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन
Delhi Crime News: लूटपाट के कई मामलों के चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रोका तो चला दी थी गोली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)