(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Crime News: दिल्ली में स्टूडेंट्स का 'गैंगवार', चाकू के हमले से एक छात्र की हुई मौत, CCTV में दर्ज हुई वारदात
Delhi Crime News: दिल्ली में 2 छात्र गुटों के बीत हुई झगड़े में एक छात्र की सीने में चाकू लगने से मौत हो गई. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली के दो छात्र गुटों में झगड़ा होने के मामला सामने आया है. झगड़े के दौरान एक 12वीं क्लास के छात्र पर चाकू से हमला किया गया. चाकू सीने में लगने की वजह से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पूर्णिया सेठी अस्पताल (Purnia Sethi Hospital) में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र ओखला (Okhla) का रहने वाला था. घटना सोमवार दोपहर के ढ़ाई बजे के करीब की बताई जा रही है.
12वीं कक्षा के छात्र को मारा चाकू
कालकाजी थाना क्षेत्र के हंसराज सेठी पार्क के पास दो छात्र गुटों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान 12वीं क्लास में पढ़ने वाले मोहन मनिया पर चाकू से हमला किया गया. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वही पुलिस जहां झगड़ा हुआ था उसी हंसराज सेठी पार्क के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके. वही अब तक झगड़े के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से झगड़ा हुआ था.
दिल्ली विश्वविद्यालय के 2 गुटों में भी हुआ था झगड़ा
बीते दिसंबर माह में दिल्ली विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों में भी झगड़े का मामला सामने आया था. जिसमें करीब सात छात्र-छात्राएं घायल हो गए थे. ये झगड़ा एबीवीपी और भगत सिंह छात्र एकता ग्रुप के बीच हुआ था. इन घायलों में पांच वामपंथी और दो एबीवीपी के सदस्य थे. एक चाय की दुकान पर इन दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद एबीवीपी ने मौरिस नगर थाना इलाके में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा था कि कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों ने अभद्र की थी जिसके झगड़ा शुरू हुआ था.