Delhi Crime: महज पांच रुपये के लिए SUV से कुचलने की कोशिश, कई लोगों को दौड़ाया, जानें क्या है मामला
Delhi Crime News: दिल्ली में दो कार सवारों ने सिग्नेचर ब्रिज के पास खाने-पीने के सामान की छोटी दुकान चला रहे पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी को अपनी कार से कुचलने की कोशिश की.
Delhi Hit And Run: दिल्ली (North Delhi) में सिग्नेचर ब्रिज (Signature Bridge) के पास दो जनवरी की सुबह साढ़े आठ बजे इंसानियत को शर्मसार करने वालाी एक घटना हुई. यहां कार सवार दो शख्सों ने पानी के मजह पांच रुपये मांगने पर दुकानदार को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की और फिर मौके से फरार हो गए, लेकिन यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसके बाद तेजी से भी वायरल हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने गाड़ी चला रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उसकी पहचान, मोहम्मद दिलशाद अंसारी (31) के रूप में हुई है. मोहम्मद दिलशाद अंसारी उस्मानपुर के जगजीत नगर का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दो जनवरी की सुबह साढ़े आठ बजे रेड कलर की महिंद्रा नुवोस्पोर्ट एसयूवी कार सवार दो शक्स सिग्नेचर ब्रिज के पास खाने-पीने के सामानों की छोटी दुकान चला रहे पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी रामचन्द की दुकान पर पहुंचे. उन्होंने रामचन्द से दो ग्लास पानी मांगा. रामचन्द ने पानी देने के बाद उनसे पांच रुपये मांगे, जिसे कार सवारों ने देने से मना कर दिया.
कार सवारों ने दुकानदार को की कुचलने की कोशिश
इस पर उनके बीच बहस शुरू हो गई और उन्होंने दुकानदार पर हमला भी कर दिया. इसके बाद उन्होंने अपनी एसयूवी गाड़ी से उसे कुचलने की भी कोशिश की. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में दर्ज हो गई. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, रैश ड्राइविंग समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी में दर्ज हुई फुटेज से मिली गाड़ी नम्बर की सहायता से उस्मानपुर के जगजीत नगर के मोहम्मद हबीब अंसारी तक पहुंची.
वहां पुलिस को घटना वाले दिन उसके भाई मोहम्मद दिलशाद अंसारी द्वारा गाड़ी चलाने की बात पता चली. इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के वक्त उसका ममेरा भाई मजहर गाड़ी में मौजूद था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट कर घटना के वक्त कार में सवार आरोपी के भाई मजहर की तलाश में लगी हुई है.