दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (National Capitol Delhi) में एक बेटे (Son) ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी बेटा पिता की शराब पीने की लत (Alcohol Addiction) से परेशान था.हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने उसे अब गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित के पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में 19 घाव मिले थे. यह घटना दिल्ली के सराय रोहिल्ला (Sarai Rohilla) इलाके की है.


कब हुई थी हत्या की यह वारदात 


दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में शराब पीने को लेकर 17 साल के एक लड़क ने अपने 42 साल के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना 22 अगस्त को दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में हुई. पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान बंसीलाल के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि जब बंशीलाल नशे की हालत में घर आया, तो उसकी बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.


पुलिस का कहना है कि शराब पीने को लेकर बेटे और पिता के बीच जमकर बहस हुई थी. इस बीच गुस्से में आकर बेटे ने रसोई से बेलन उठाया और अपने पिता पर कई बार हमला किया. इस हमले में उसकी मौत हो गई.एक सूत्र की ओर से साझा की गई बंशीलाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतक के पूरे शरीर पर 19 घाव थे.हत्या के बाद नाबालिग लड़का फरार हो गया था. पुलिस ने उसे अब गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें


Delhi Liquor Policy: शराब घोटाले में ED की छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- मैंने अपना काम...


Delhi Liquor Policy: शराब घोटाले में ईडी ने 30 जगहों पर मारा छापा, यूपी समेत 6 राज्यों में भी चल रही तलाशी