Gogi Gang Members Arrested: दिल्ली में गोगी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, अवैध हथियारों की सप्लाई करने का है आरोप
Delhi Police News: दिल्ली में गोगी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने दिल्ली के गौतम नगर में छापेमारी में यह कार्रवाई की.
Gogi gang Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के विशेष प्रकोष्ठ ने राजधानी के गौतम नगर इलाके से गोगी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की पहचान नरेला निवासी अमित उर्फ कमांडर (32), शाहपुर जट निवासी सन्नी (30) और हरियाणा के सोनीपत निवासी अमित (21) के रूप में हुई है.
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को प्राप्त एक गुप्त सूचना के आधार पर गौतम नगर में छापेमारी की, जहां से तीनों हथियारबंद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि उनके पास से तीन पिस्तौल और आठ गोलियां तथा एक बलेनो कार बरामद की गयी हैं. उन्होंने बताया कि कमांडर पिछले कई वर्षों से विभिन्न गिरोहों से जुड़ा रहा है तथा वह दिल्ली-एनसीआर में इन गिरोहों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करता था.
रोहिणी कोर्ट गोलीकांड का मास्टरमाइंड भी हुआ था अरेस्ट
इससे पहले पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद रोहिणी कोर्ट में हुई गोलीबारी के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया था. रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था. पुलिस ने बताया था कि आरोपी की पहचान टिल्लू गिरोह के सहयोगी अलीपुर निवासी राकेश ताजपुरिया (31) के रूप में हुई है.
पुलिस ने कहा था कि राकेश पिछले 10 वर्षों में दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली सहित 12 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल था. राकेश 24 सितंबर, 2021 को रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी के सबसे सनसनीखेज मामले में वांछित था, जिसमें जितेंद्र गोगी की मौत हो गई थी.