Delhi Crime News: दिल्ली के रनहोला इलाके में 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने भाई की छाती पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि आरोपी मृतक की शराब की लत से परेशान था. पुलिस ने बताया कि सुजीत बापरोला विहार का निवासी है और उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को पुलिस को आरएमएल अस्पताल से सूचना मिली कि 28 वर्षीय मंजीत सिंह को घायल और अचेत अवस्था में भर्ती किया गया. सिंह को बाद में मृत घोषित कर दिया गया.
आरोपी किया गया गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि जांच में पता चला कि मंजीत का भाई सुजीत इस हत्या में संदिग्ध है. इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने भाई की रोज शराब पीने की लत से गुस्से में था. उनके बीच हमेशा झगड़ा होता था इसलिए उसने उसकी हत्या करने का निर्णय लिया और छाती में चाकू मार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है कोरोना, 24 घंटे में 1,204 नए केस दर्ज, एक की मौत
भाई के शराब पीने के आदत से था परेशान
आपको बता दें कि आरोपी अपने भाई के नियमित शराब पीने की आदत से नाराज था. इस बात को लेकर उनकी आपस में अकसर कहासुनी हो जाती थी. वह काफी परेशान था, इसलिए उसने उसकी हत्या करने की साजिश रची. दरअसल, घटना वाली रात सुजीत शराब पीकर घर आया. जिसके बाद एक-दूसरे से कहासुनी हो गई. आरोपित ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस आरोपी के इस खुलासे के बाद सोमवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मूलतः बिहार के बक्सर के रहने वाले दोनों भाई यहां रहते थे. मृतक वेल्डिंग करने का काम करता था.
यह भी पढ़ें-