Delhi Crime News: दिल्ली में प्रेमिका को परेशान करता था युवक, नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर कर दी हत्या
Delhi Murder News: दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 यानी हत्या के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. हत्या का आरोपी नाबालिग है.
![Delhi Crime News: दिल्ली में प्रेमिका को परेशान करता था युवक, नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर कर दी हत्या Delhi Crime News young man murdered by stabbing in Maidan Garhi accused a minor reason behind incident Delhi Crime News: दिल्ली में प्रेमिका को परेशान करता था युवक, नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/0554c25ad6052eb4119db1ab263505131697528317676645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली में एक किशोर ने अपनी प्रेमिका को परेशान करने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान भाटी माइंस इलाके के रहने वाले गंगा राम उर्फ संजय के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोमवार को एक अस्पताल से चाकू लगने से घायल एक व्यक्ति के बारे में फोन आया था. वारदात का स्थान मैदान गढ़ी के भाटी माइंस में एक कार मरम्मत की दुकान के पास बताया गया था.
इस घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद दिल्ली पुलिस के जवान घटनास्थल पहुंचे और फिर वहां से अस्पताल पहुंचे. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि घायल व्यक्ति को उसके रिश्तेदारों ने अस्पताल पहुंचाया था. स्थानीय लोगों से पूछताछ से पता चला कि घायल की मेन रोड, संजय कॉलोनी, भाटी माइंस में कार मरम्मत की दुकान है.. डीसीपी ने आगे बताया कि घायल गंगा राम की इलाज के दौरान मौत की जानकारी शाम 5 बजकर 48 मिनट पर मिली.
हत्या का केस दर्ज
इसके बाद मैदान गढ़ी थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 यानी हत्या के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. डीसीपी ने कहा कि आरोपी को जंगली इलाके में पकड़ लिया गया और वह नाबालिग निकला है. अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार, एक चाकू भी उसके कब्जे से बरामद किया गया है. फिलहाल नाबालिग आरोपी से पूछताछ चल रही है.
आरोपी ने हत्या की बात कबूल की
डीसीपी ने कहा कि हत्यारोपी ने गंगा राम को चाकू मारने की बात स्वीकार कर ली है. साथ ही उसने दावा कि आरोपी उसकी प्रेमिका को परेशान कर रहा था. इस बात को लेकर वह गंगा राम से नाराज था. गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर BJP सांसद का जवाब, कहा- 'जब कर्म फंसने के हैं तो जांच एजेंसियां तो अपना काम करेंगी ही'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)