Karan Banka News: दिल्ली स्थित ग्रेटर कैलाश में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता करन बांका ने खुद की गोली मार कर हत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने पीएसओ दिनेश के पिस्टल से खुद को मौत के घाट उतारा. दिल्ली पुलिस को फोन के ज़रिए सूचना मिली कि करन बांका बाथरूम में गिर गए है और उनको चोट लग गई है. जिसकी वजह से उनको मैक्स हॉस्पिटल साकेत में भर्ती कराया गया है.
एसएचओ समेत जब पुलिस अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि करन ने खुद को गोली मारी है. गोली के निशान भी करन के सिर में मिला. सिर में राइट से गोली मारने के निशान थे, जबकि गोली लेफ्ट साइड से बाहर निकली थी.
करण को पैसों की काफी ज़रूरत थी
जांच में पता चला कि करन बांका अपने साथ दिनेश नाम का एक पीएसओ रखते थे और पिस्टल का लाइसेंस भी उसके नाम ही था करन बांका बीजेपी से जुड़ा हुआ था. जांच में पता चला कि करण को पैसों की काफी ज़रूरत थी और उसने अपने एक जानकर को पैसे इन्वेस्ट करने को बोला था.
पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है.