Palam Murder: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (South-West Delhi) के पालम इलाके में एक युवक ने अपनी दादी, पिता, मां और बहन की हत्या की दी. इस बीच वारदात को अजांम देकर भाग रहे आरोपी केशव (Keshav) को उसके उसके चचेरे भाई कुलदीप सैनी (Kuldeep Saini) ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. कुलदीप सैनी ने बताया कि जब पुलिस केशव को ले जा रही थी तो उसने धमकी दी, "जब मैं जेल से बाहर आऊंगा, तब अगला नंबर तुम्हारा होगा."
जिस इमारत में इस वारदात को अंजाम दिया गया उसकी पहली मंजिल पर कुलदीप सैनी रहते हैं और दूसरी मंजिल पर उनके चाचा का परिवार रहता है. कुलदीप सैनी ने बताया, "कल रात करीब 10 बजे मैंने अपनी चचेरी बहन उर्वशी को मेरा नाम पुकारते और मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना. जब मैं ऊपर गया तो मैंने देखा कि गेट बाहर से बंद था और भीतर सन्नाटा था." कुलदीप सैनी ने कहा कि उन्होंने दरवाजा खटखटाया और केशव से इसे खोलने के लिए कहा, लेकिन उसने कहा कि यह हमारा पारिवारिक मामला है और उन्हें चले जाने को कहा.
'पैसे को लेकर अपने परिवार से झगड़ा करता था केशव'
कुलदीप सैनी ने बताया, "मैंने उससे कहा कि तुम्हारा परिवार मेरा भी परिवार है, दरवाजा खोलो. बाद में मैं नीचे आया और देखा कि केशव शाफ्ट के जरिए वहां से भागने की कोशिश कर रहा था. मैंने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया." इसी दौरान आरोपी केशव ने कुलदीप सैनी को धमकी दी. कुलदीप सैनी ने कहा कि जब उन्होंने मुख्य दरवाजे की लोहे की जाली काटकर घर का गेट खोला तो उन्हें दादी और उर्वशी एक ही कमरे में, वहीं केशव के माता-पिता शौचालय में मृत मिले. कुलदीप सैनी ने यह भी कहा केशव मादक पदार्थ के लिए पैसे को लेकर अपने परिवार से झगड़ा करता था. मंगलवार को भी केशव और उसकी मां के बीच पैसों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी.
कुछ दिन पहले आरोपी को घर लेकर आई थी उसकी मां
कुलदीप सैनी ने यह भी कहा कि केशव मादक पदार्थ की लत का शिकार था और एक नशा मुक्ति केंद्र में था, जहां से उसकी मां उसे कुछ दिन पहले ही घर लेकर आई थी. सैनी के मुताबिक केशव ने दो नवंबर को इमारत की पहली मंजिल से कथित तौर पर बैटरी चुरा ली थी और कुछ पैसे लेने के मकसद से मंगलवार रात घर लौटा था. उन्होंने बताया कि केशव एटीएम से लूट के एक मामले में कुछ समय के लिए जेल भी गया था. केशव के एक अन्य चचेरे भाई रजनीश ने परिवार की हत्या के लिए उसे मौत की सजा देने की मांग की. केशव के रिश्तेदारों ने कहा कि वे सदमे में हैं और पूरी तरह से टूट गए हैं. आपको बता दें कि मादक पदार्थ की लत के शिकार 25 साल के केशव ने झगड़े के बाद अपनी दादी, माता-पिता और बहन की चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022 Live: एमसीडी चुनाव को लेकर प्रचार तेज, AAP और BJP ने शुरू की नुक्कड़ सभा
कमरे में हर तरफ फैला हुआ था खून
एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को जानकरी देते हुए बताया कि युवक कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र से लौटा था. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि बताया कि चारों मृतकों के शव अलग-अलग कमरे में मिले और हर तरफ खून फैला हुआ था. मृतकों की पहचान आरोपी की 75 साल की दादी दीवाना देवी, 50 साल के पिता दिनेश, मां दर्शना और 18 साल की बहन उर्वशी के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि केशव जब कथित तौर पर एक-एक कर अपने परिवार के सदस्यों को चाकू घोंप रहा था, तब उनकी चीख-पुकार उसी इमारत में रह रहे कुछ रिश्तेदारों और पड़ोसियों को सुनाई दी.
पुलिस को मिली थी झगड़े की सूचना
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े दस बजे के आसपास पुलिस को एक फोन कॉल के जरिये पालम के एक घर की ऊपरी मंजिल पर झगड़े की सूचना मिली थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को एक परिवार के चार सदस्य घर के अंदर मृत मिले. पुलिस उपायुक्त के मुताबिक झगड़े की सूचना देने के लिए थाने में फोन करने वाले व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों ने आरोपी को पकड़ रखा था और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
महीने भर पहले केशव ने छोड़ी थी नौकरी
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि केशव के पास कोई पक्की नौकरी नहीं थी. वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था, लेकिन महीने भर पहले उसने यह नौकरी छोड़ दी थी. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने परिजनों से झगड़े के बाद उनकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, घटना के संबंध में पालम पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है.