Murder in Delhi: दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र (Aman Vihar Police Station) में गीता नाम की एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गाजियाबाद (Ghaziabad) से गिरफ्तार किया है. वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल (Sanjay Gandhi Hospital) में रखा गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों की बहन ने हिंदू (Hindu) लड़के से प्रेम विवाह किया था, जिससे वे नाराज थे.


दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गुरुवार की रात गाजियाबाद इलाके में छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी जब गुरुवार रात गीता नाम की एक महिला के घर में पहुंचे तो उस समय बेटा और बहू घर में मौजूद नहीं थे, क्योंकि वो लोग वहां नहीं रहते हैं. ऐसे में आरोपियों ने बहन की सास से ज्वेलरी के बाबत पूछताछ की और फिर जवाब न मिलने पर उन्हें गोली मार दी.


'परिवार को गोली मारने की दी गई थी धमकी'
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में रखवा दिया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसकी मदद से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं महिला के बेटे का आरोप है कि लड़की के घरवाले इस बात से नाराज थे कि उसने एक हिंदू लड़के से शादी की थी. जिसके लिए परिवार को गोली मारने की धमकी भी दी गई थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतका गीता शर्मा ब्राह्मण परिवार से संबंध रखती है, जबकि उसके बेटे ने मुस्लिम लड़की से शादी की थी. इस शादी को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी तनाव की स्थिति थी.


ये भी पढ़ें- Delhi: अब JNU में सुरक्षाकर्मियों ने शुरू किया प्रदर्शन, जानें- क्या हैं इनकी मांगें