Palam Murder Case: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (South West Delhi) के पालम इलाके में मादक पदार्थ की लत के शिकार 25 साल एक युवक ने झगड़े के बाद कथित तौर पर अपनी मां, दादी, बहन और पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि वह कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र से लौटा था. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान केशव (Keshav) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


अधिकारी के अनुसार केशव ने मंगलवार रात झगड़े के बाद अपने पूरे परिवार की कथित तौर पर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि चारों मृतकों के शव अलग-अलग कमरे में मिले और हर तरफ खून फैला हुआ था. मृतकों की पहचान आरोपी की दादी 75 साल की दीवाना देवी, 50 साल के पिता दिनेश, मां दर्शना और 18 साल की बहन उर्वशी के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि केशव जब कथित तौर पर एक-एक कर अपने परिवार के सदस्यों को चाकू घोंप रहा था, तब उनकी चीख-पुकार उसी इमारत में रह रहे कुछ रिश्तेदारों और पड़ोसियों को सुनाई दी.


केशव के पास नहीं थी कोई पक्की नौकरी: पुलिस
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े दस बजे के आस-पास पुलिस को एक फोन कॉल के जरिए पालम के एक घर की ऊपरी मंजिल पर झगड़े की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को एक परिवार के चार सदस्य घर के अंदर मृत मिले. पुलिस उपायुक्त के मुताबिक झगड़े की सूचना देने के लिए थाने में फोन करने वाले व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों ने आरोपी को पकड़ रखा था और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि केशव के पास कोई पक्की नौकरी नहीं थी. वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था, लेकिन महीने भर पहले उसने यह नौकरी छोड़ दी थी.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में AAP ने अपनाया अनोखा तरीका, पार्टी के लिए प्रचार करेंगे 'जादूगर'


आरोपी को उसके चचेरे भाई ने ही पकड़ा
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने परिजनों से झगड़े के बाद उनकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक घटना के संबंध में पालम पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है. केशव के रिश्तेदारों ने कहा कि वे सदमे में हैं और पूरी तरह से टूट गए हैं. आरोपी को पकड़ने वाले उसके चचेरे भाई कुलदीप ने कहा, "मैं मंगलवार रात करीब नौ बजे एक दुकान से घर पहुंचा. जैसे ही मैंने घर में प्रवेश किया, मेरी बहन ने मुझे बताया कि उसने उर्वशी को रोते हुए सुना. जब मैं इस बारे में पूछने के लिए ऊपर गया, तो केशव ने यह कहते हुए मुझे लौटा दिया कि यह परिवार का निजी मामला है."


केशव पर बैटरी चुराने का भी है आरोप
कुलदीप ने बताया, "जब मैं मामले को सुलझाने के लिए आस-पड़ोस के कुछ लोगों को इकट्ठा कर रहा था, तो मैंने केशव को नीचे भागते हुए देखा. मैंने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया." कुलदीप ने यह भी कहा कि केशव मादक पदार्थ की लत का शिकार था और एक नशा मुक्ति केंद्र में था, जहां से उसकी मां उसे कुछ दिन पहले ही घर लेकर आई थी. कुलदीप के मुताबिक केशव ने दो नवंबर को इमारत की पहली मंजिल से कथित तौर पर बैटरी चुरा ली थी और कुछ पैसे लेने के मकसद से मंगलवार रात घर लौटा था. उसने बताया कि केशव एटीएम से लूट के एक मामले में कुछ समय के लिए जेल भी गया था. केशव के एक अन्य चचेरे भाई रजनीश ने परिवार की हत्या के लिए उसे मौत की सजा देने की मांग की.