Delhi: शालीमार बाग में रिश्तेदार ने की थी महिला की हत्या, गर्लफ्रेंड के साथ आरोपी गिरफ्तार, कैश-ज्वेलरी बरामद
Delhi Crime News: डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 13 दिसंबर को शालीमार बाग में एक महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ था. इसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
![Delhi: शालीमार बाग में रिश्तेदार ने की थी महिला की हत्या, गर्लफ्रेंड के साथ आरोपी गिरफ्तार, कैश-ज्वेलरी बरामद Delhi Crime Police arrested a man with girlfriend for Killed Woman in Shalimar Bagh Delhi: शालीमार बाग में रिश्तेदार ने की थी महिला की हत्या, गर्लफ्रेंड के साथ आरोपी गिरफ्तार, कैश-ज्वेलरी बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/7e3a77cc1ed2300ed889e394e5d11a431671197037363369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shalimar Bagh Murder Case: दिल्ली (Delhi) के शालीमार बाग में बीते मंगलवार को एक 56 साल की महिला की उसके घर में की गई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने एक युवक और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. डीसीपी रोहित मीणा (Rohit Meena) ने बताया कि 13 दिसंबर को चेतन मदान (Chetan Madan) नाम के एक व्यक्ति ने हमें फोन किया और बताया कि शालीमार बाग में उसकी मां उनके घर का दरवाजा नहीं खोल रही हैं.
रोहित मीणा के मुताबिक इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और दरवाजा खोला तो रजनी मदान नाम की 56 साल की महिला का शव बरामद हुआ था. डीसीपी रोहित मीणा ने आगे बताया कि इस मामले 31 साल के मधुर कुंद्रा और 28 साल की अमरजोत कौर को अमृतसर से पकड़ा है. साथ ही पूछताछ के बाद दोनों के पास से 1 करोड़ रुपये के आभूषण और 14.4 लाख रुपये की नकदी बरामद की. उन्होंने बताया कि मधुर कुंद्रा रजनी मदान का रिश्तेदार है और आरोपी भागकर शादी करने की योजना बना रहे थे.
शालीमार बाग हत्याकांड को लेकर क्राइम ब्रांच ने किया ये ट्वीट
इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच दिल्ली ने ट्वीट किया, "डीसीपी रोहित मीणा और एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एआरएससी की टीम, जिसमें इंस्पेक्टर अरुण सिंधु, केके शर्मा और एसआई राहुल गर्ग शामिल हैं. इन्होंने शालीमार बाग में डकैती और हत्या के मामले में आरोपी और उसकी महिला सहयोगी को पंजाब से गिरफ्तार किया. साथ ही 1.14 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण बरामद किए."
मृतक महिला के बेटे ने पुलिस को दी थी ये जानकारी
इससे पहले पुलिस ने महिला की हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही थी. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही थी. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला था कि आरोपी ने घर में फ्रेंडली एंट्री की थी, इसलिए पुलिस वारदात में किसी करीबी या जानकार का हाथ होने का अंदेशा भी जता रही थी. मृतक महिला के बेटे चेतन मदान ने पुलिस को घर से 80 तोला सोना और पांच लाख कैश गायब होने की जानकारी दी थी. महिला के बेटे चेतन मदान ने बताया है कि घर से करीब 40 लाख के गहने और पांच लाख रुपये कैश गायब हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: दिल्ली में स्कूल की टीचर ने 5वीं क्लास की बच्ची को छत से फेंका, हालत गंभीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)