Delhi Crime: दूल्हे ने पहनी 1.6 लाख रुपये के नोटों की माला, घोड़ी पर चढ़ने से पहले ले भागा झपटमार
दिल्ली (Delhi) के मायापुरी में दूल्हे के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि जब दूल्हा (Groom) शादी के लिए घोड़ी पर चढ़ने वाला था, तभी एक लड़के ने उसके गले से नोटों की माला झपट ली.
Mayapuri Groom Notes Garland Snatch Case: दिल्ली (Delhi) में 14 साल के लड़के को दूल्हे से 1,64,500 रुपये मूल्य के नोटों की माला झपटने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में हुई थी. अधिकारी के मुताबिक यह मामला बुधवार को प्रकाश में आया था, जब दूल्हे के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि जब दूल्हा शादी के लिए घोड़ी पर चढ़ने वाला था, तभी एक लड़के ने उसके गले से नोटों की माला झपट ली.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 356 (हमला या आपराधिक बल के जरिये किसी व्यक्ति की ओर से रखी गई संपत्ति को चुराने का प्रयास) और 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की थी. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनशाम बंसल ने कहा कि जांच के दौरान आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. उन्होंने बताया कि तकनीकी और मानवीय निगरानी के माध्यम से आरोपी लड़के का पता लगाया गया और उसे हरिनगर से हिरासत में ले लिया गया. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस ने बरामद किए पांच सौ रुपये के 79 नोट
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनशाम बंसल के अनुसार लड़के के घर से माला में लगे 329 नोटों में से पांच सौ रुपये के 79 नोट बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है. ऐसा ही कुछ दो साल पहले भी दिल्ली में एक दूल्हे के साथ हुआ था. दो साल पहले लुटेरों ने जनकपुरी इलाके में दूल्हे के गले से तीन लुटेरे नोटों की माला और सोने की चेन लूटकर भाग खड़े हुए थे.
यह भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha 2023: शॉर्टकट और नकल को लेकर पीएम मोदी ने बच्चों को चेताया, कहा- 'ये लंबे समय तक...'