Murder In Ranhola Police Station Area: दिल्ली (Delhi) के रणहौला थाना इलाके में नशे की हालत में हुई कहासुनी झगड़े में बदल गई, जिसमें कुछ लोगों ने पिटाई कर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है. मृतक जय विहार (Jai Vihar) में अपने परिजनों के साथ रहता था. दीपक को अचेत अवस्था में उसके घर से थोड़ी दूर पड़ा पाया गया. इसकी सूचना पर जब दीपक के परिजन मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.


दीपक के परिजनों ने बताया कि पड़ोस से एक बारात जानी थी. बुलावा नहीं होने के बाद भी दीपक के दोस्त जबरन उसे अपने साथ डाबड़ी ले गए. इसके बाद मंगलवार सुबह तकरीबन आठ बजे दीपक के एक दोस्त की मां ने गली में अचेत अवस्था मे उसके पड़े होने की खबर दी. इस पर वो लोग तुरंत ही वहां पहुंचे, जहां दीपक के मृत होने का पता चला.


पुलिस ने की दो दोस्तो से पूछताछ


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल भेज दिया. वहां से बॉडी का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक युवक दीपक के दोस्तों से पूछताछ के आधार पर शुरुआती जांच के दौरान दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया.


नशे में हुए झगड़े में गई जान


पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान अमन उर्फ कटप्पा, आदित्य और संदीप के रूप में हुई है. ये रणहौला के जय विहार और हरफूल विहार के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे की हालत में उनके बीच कुछ कहासुनी हुई थी, जो झगड़े में बदल गई और उसी में दीपक की जान चली गई.


ये भी पढ़ें- DU में फीस माफी के लिए कितने स्टूडेंट्स ने किया आवेदन? जल्द जारी होगी पात्र छात्रों की फाइनल लिस्ट