Delhi Cow Smuggling: दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल सहित तीन लोगों को गो तस्करी में शामिल होने के आरोप में हरियाणा के नूहं जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि उनके पास से दो गाय और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है. तीनों को शहर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी अमित कुमार, राजस्थान के सवाई माधोपुर के योगेश कुमार मीणा और नूहं जिले के आमिर के तौर पर की गई है. पुलिस ने बताया कि मीणा दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है और द्वारका के मोहन गार्डन थाने में पदस्थ है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार रात को ताउरू में भाजलाका गांव के पास एक वाहन को रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को देख कर वाहन को छोड़कर भागने की कोशिश की. वाहन में दो गायें थीं. पुलिस ने कुछ ही देर में तीनों को पकड़ लिया. सदर ताउरू थाने के प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा,‘‘ गिरफ्तार आरोपियों को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगे की जांच जारी है.’’
राजस्थान सीमा में पहुंचाने की मिली थी सूचना
इससे पहले सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया था कि बुधवार को सूचना मिली कि एक दिल्ली नंबर की गाड़ी में दो गोवंश हैं, जिन्हें चीला गांव से वध की नीयत से तस्करी कर राजस्थान सीमा में पहुंचाया जाएगा. चीला मोड़ भाजलाका के समीप दबिश देकर गोवंश सहित तस्करों को दबोचा जा सकता है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकेबंदी की और फिर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी पर BJP का कब्जा हुआ तो MCD में दिखाई देगा LG-CM जैसा पॉवर क्लैश!