Delhi Crime News: द्वारका में पुलिस ने पीछा कर कुख्यात वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी के 10 वारदातों का हुआ खुलासा
Delhi Crime News: द्वारका में पुलिस की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और सूत्रों को सक्रिय कर स्ट्रीट क्राइम में लिप्त बदमाशों के बारे में जानकरी जुटाकर उनको पकड़ने की कोशिश कर रही थी.
Delhi Crime: दिल्ली के द्वारका (Delhi) में उत्तम नगर थाने (Uttam Nagar Police Station) की पुलिस टीम ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसने लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा रखी थीं. इन मामलों में गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंकज कुमार (Pankaj Kumar) के रूप में हुई है. पंकज कुमार दिल्ली के समालखा गांव का रहने वाला है. इसके कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार जिले की पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और सूत्रों को सक्रिय कर स्ट्रीट क्राइम में लिप्त बदमाशों के बारे में जानकरियों को जुटाकर उनको पकड़ने की कोशिश कर रही थी. इसी कड़ी में डाबड़ी एसीपी अनिल दुरेजा और उत्तम नगर थाने के एसएचओ राजेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में एएसआई विनोद और अन्य की टीम इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच में जुटी हुई थे. इस दौरान पुलिस टीम जब शिव विहार के गंदा नाला के पास पहुंची तो उनकी नजर मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध युवक पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही यू-टर्न मार कर भागने की कोशिश करने लगा.
पुलिस ने 3 दोपहिया वाहन और किया बरामद
इसके बाद पुलिस की टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई. जांच में मोटरसाइकिल के विकासपुरी थाना इलाके से चोरी का पता चला, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में आरोपी ने चोरी और वाहनों की चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शिव विहार के गंदा नाला के पास से 3 दोपहिया वाहन और बरामद किया. इन मामलों में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने विकासपुरी, सागरपुर और उत्तम नगर थानों के कुल 10 मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम में कब और कैसे चुनें जाएंगे मेयर? जानें- क्या होगी चुनाव की पूरी प्रक्रिया