Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 83 लोगों से कर चुके हैं ठगी
Delhi Crime News: पुलिस को पता चला कि कुछ लोग जाली वीजा और प्लेसमेंट का धंधा चला रहे हैं और नौकरी चाहने वाले कई लोगों को ठग चुके हैं. इसके बाद पुलिस ने उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की.
![Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 83 लोगों से कर चुके हैं ठगी Delhi Crime Police busted fake visa racket and arrested 4 People Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 83 लोगों से कर चुके हैं ठगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/77ce84a079d0c44e680a3c81751fe9cc1671348420107367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Fake Visa Syndicate: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा ने फर्जी वीजा सिंडिकेट चलाने वाले और करीब 83 लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में राम अनमोल ठाकुर, अरशद, गुलभर अली शामिल हैं. रैकेट में शामिल महिला का नाम गुप्त रखा गया है.
पुलिस ने शनिवार को कहा, "आरोपी एक व्यक्ति से 80,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक वसूलते थे. अब तक वे करीब 83 लोगों को ठग चुके हैं." पुलिस ने कहा कि मामला धर्मेंद्र कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि उसने वीजा जरूरतों के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन के माध्यम से फिजा प्लेसमेंट नाम की एक प्लेसमेंट एजेंसी से संपर्क किया था.
अपना कार्यालय खाली करने के बाद भाग गए थे आरोपी
आरोपियों ने धर्मेंद्र कुमार को आश्वासन दिया था कि वे उसे खाड़ी देशों और मध्य एशिया का वीजा दिलाने में मदद करेंगे और विदेश में नौकरी दिलाने में भी मदद करेंगे. उसने आरोपी को 90 हजार रुपये दिए. आरोपी ने जाली वीजा कॉपी और दुबई का हवाई टिकट जारी किया, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया. धर्मेंद्र कुमार को बाद में पता चला कि आरोपी अपना कार्यालय खाली करने के बाद भाग गए थे.
पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर की छापेमारी
पुलिस को पता चला कि आरोपी जाली वीजा और प्लेसमेंट का धंधा चला रहे थे और नौकरी चाहने वाले कई लोगों को ठग चुके थे. पुलिस ने बाद में उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के ठिकानों से करीब 2,55,000 रुपये नकद और कई जाली वीजा बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-Delhi News: LG ने MCD में 22 नए अफसरों को किया नियुक्त, जानें- क्यों उठाया गया ये कदम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)