Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने किया इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश, भारत में लूटा गया मोबाइल पहुंचाता था नेपाल
Delhi News: पुलिस टीम को पता चला की दो लुटेरे बाबा हरिदास नगर इलाके में आने वाले हैं. वहां पुलिस ने ट्रैप लगाया तो इनको दबोचा, जिनकी पहचान चांद उर्फ काला और आनंद के रूप में हुई.
Delhi Crime News: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लूटे, छीने और चुराए गए मोबाइल को नेपाल (Nepal) ले जाकर वहां डिस्पोजल करने वाले एक इंटरनेशनल गैंग का द्वारका (Dwarka) जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने पर्दाफाश किया है. साथ ही नेपाल के एक रिसीवर और उसको दिल्ली के दूसरे हिस्सों से चोरी-झपटमारी के मोबाइल पहुंचाने वाले हरियाणा (Haryana) के दो लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि शुरुआती छानबीन में आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए गए हैं. साथ में एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जिससे यह लोग स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इनकी गिरफ्तारी से द्वारका जिला के द्वारका नॉर्थ, छावला, बाबा हरिदास नगर और द्वारका सेक्टर 23 थानों के 5 मामलों का खुलासा किया गया है. बाकी और आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है.
दर्जनों सीसीटीवी की जांच से मिला सुराग
पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देख-रेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर जयवीर, सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश, महेश, हेड कांस्टेबल कुलभूषण, देव, कुलदीप, राजविंदर और बच्चू सिंह की टीम को इस ऑपरेशन में लगाया गया था. इस टीम ने द्वारका जिला के अलग-अलग इलाकों में हुई वारदात वाली जगह से दर्जनों सीसीटीवी चेक किया और आखिरकार फिर इनके बारे में पुलिस को इन्फॉर्मेशन मिल गई.
ट्रैप लगा कर दबोचा
पुलिस टीम को पता चला की दो लुटेरे बाबा हरिदास नगर इलाके में आने वाले हैं. वहां पुलिस ने ट्रैप लगाया तो इनको दबोचा, जिनकी पहचान चांद उर्फ काला और आनंद के रूप में हुई. वहीं पर इनका रिसीवर साथी मिलन भी पकड़ा गया, जो नेपाल का रहने वाला निकला. उसी शख्स को यह लोग चोरी का मोबाइल डिस्पोजल करते थे. पुलिस टीम ने तीनों को वहीं दबोच लिया. पूछताछ में पता चला की चांद उर्फ काला हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है, जबकि आनंद बहादुरगढ़ का और इसका रिसीवर साथी मिलन नेपाल के जनकपुर का रहने वाला है.
चोरी की बाइक भी बरामद
इनकी तलाशी में पुलिस टीम ने आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए और जिस मोटरसाइकिल पर ये वारदात करने आये थे, वह भी चोरी की निकली. आगे की जांच हुई तो पता चला कि चांद उर्फ काला के ऊपर ऑटो लिफ्टिंग, रेप और अर्म्स एक्ट के 5 मामले चल रहे हैं. यह अपने सहयोगी आनंद के साथ मिलकर मोबाइल लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा था. यह मिलन के जरिए नेपाल में दिल्ली के मोबाइल को डिस्पोजल करवा रहा था. अब तक कितना मोबाइल भेज चुका है, इन सबकी जांच आगे पुलिस टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Govt Rojgar Bazaar Portal: अगर आप भी दिल्ली में बैठे हैं बेरोजगार, केजरीवाल सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ