Delhi News: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों से प्रेरित होकर अपराध की दुनिया में कदम रखने की प्रेरणा पाने वाले दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान फरहत (23) और विवेक (19) के रूप में हुई है. पुलिस को अभी तक आरोपी दोनों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. उत्तर जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार, शिकायतकर्ता, (जो एक ट्रैवल एजेंसी में कैशियर के रूप में काम करता है) ने कहा कि वह सोमवार दोपहर तीस हजारी क्षेत्र में अपने कार्यालय के बाहर फोन पर बात कर रहा था, जब दो बाइक सवार युवक आए और उसका सेलफोन छीन लिया.
आरोपी ने बताया दक्षिण भारतीय फिल्म देखकर ली प्रेरणा
पीड़ित के शोर मचाने पर इलाके में गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल को रोका और कुछ देर पीछा करने के बाद संदिग्धों को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे के आदी हैं. उन्होंने जल्दी पैसा कमाने के लिए वारदात को अंजाम दिया. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि कुछ दक्षिण भारतीय फिल्में देखने के बाद उन्हें प्रेरणा मिली.
इससे पहले भी कश्मीरी गेट पुलिस ने स्नैचरों को गिरफ्तार किया
दिल्ली में स्नैचिंग की घटना लगातार आता रहती है. इससे पिछले महीने कश्मीरी गेल पुलिस ने भी दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों एक महिला शिक्षिका को लूटा था. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से स्कूटी, बाइक और मोबाइल बरामद किया था.
ये भी पढ़ेंः Delhi News: सफदरजंग अस्पताल परिसर में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, वीडियो वायरल होने पर प्रबंधक ने दी सफाई