(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Crime: लग्जरी गाड़ियों की खरीद फरोख्त, लगातार पुलिस का दे रही थी चकमा, महिला गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस डिप्टी कमिश्नर (ईस्ट) अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक पिछले साल आरोपी लवली सिंह के पति गोविंद की चोरी की मारुति ब्रेज़ा के साथ गिरफ्तारी के बाद एक ऑपरेशन शुरू किया गया था.
Delhi Police Arrested Woman From Bihar: दिल्ली पुलिस ने चोरी की स्पोर्ट्स यूटिलिटी गाड़ी (एसयूवी) बेचने के आरोप में बिहार की 37 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार (16 अप्रैल) को जानकारी दी है. पुलिस डिप्टी कमिश्नर (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के पाटलिपुत्र की रहने वाली लवली सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वो लगातार पुलिस को चकमा दे रही थी.
पुलिस डिप्टी कमिश्नर (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक पिछले साल लवली सिंह के पति गोविंद की चोरी की मारुति ब्रेज़ा के साथ गिरफ्तारी के बाद एक ऑपरेशन शुरू किया गया था. जिसके बाद 3 अप्रैल को पाटलिपुत्र की रहने वाली लवली सिंह को पकड़ा गया.
चोरी की गाड़ी खरीद-फरोख्त करने वाली महिला गिरफ्तार
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा, ''पूछताछ करने पर गोविंद ने खुलासा किया था कि उसकी पत्नी लवली को दिल्ली से चोरी की कई लक्जरी गाड़ियां मिली और उसने उन्हें बिहार और झारखंड में दूसरों को बेच दिया था. डीसीपी ने कहा कि लवली सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गईं, लेकिन वह अपना निवास स्थान बदलकर उन्हें चकमा देती रही. संदेह से बचने के लिए वह वेल नोन सोसाइटी में भी रहती थी.
आरोपी महिला के खिलाफ जारी हुआ था वारंट
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने आगे बताया कि उसके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और अदालत की ओर से 20 दिसंबर, 2023 को उसे अपराधी घोषित कर दिया गया था. डीसीपी ने कहा कि 3 अप्रैल को लवली को पाटलिपुत्र इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसकी ट्रांजिट रिमांड हासिल की गई. पूछताछ के दौरान, लवली ने पुलिस को बताया कि ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने एक बीमा कंपनी से करियर की शुरुआत की, जहां उसकी मुलाकात ऐसे लोगों से हुई जो चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त में लगे हुए थे. वह और उसका पति गोविंद चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने लगे.
ऑटो लिफ्टर गैंग से भी संपर्क
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा, उसने खुलासा किया कि उसे 2021 में चोरी की गाड़ियों और डकैती से जुड़े एक मामले में झारखंड के रांची में गिरफ्तार किया गया था. उसने ऑटो लिफ्टर और चोरी की लक्जरी कारों के अन्य गैंग के साथ भी संपर्क बनाए. पुलिस ने टोयोटा फॉर्च्यूनर और Hyundai Alcazar समेत नौ एसयूवी जब्त की हैं. मामले की जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Crime: दिल्ली में तीन शातिर झपटमार चढ़े पुलिस के हत्थे, चाकू, मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद