Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्वी इलाके में बंदूक दिखा कर एक दंपती से हुई लूट में मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल है. दरअसल बीते दिनों दिल्ली के पूर्वी इलाके में बंदूक की नोक पर दंपति से 40 लाख रुपये नकदी और स्वर्ण आभूषण की लूट हुई थी.


लाखों की लूट को दिया था अंजाम
पुलिस ने बताया कि लूटकांड में शामिल राजेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू, मुकेश कुमार, उसकी पत्नी दीपा और रचना को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य दीपक और आशु बालियान फरार हैं.पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि सोमवार को जब शिकायतकर्ता बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद सुबह करीब आठ बजकर 15 मिनट पर जगतपुरी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित अपने घर लौटा, तभी तीन लोग घर की पार्किंग में दाखिल हुए. उन्होंने कहा, ‘उन लोगों ने शिकायतकर्ता को पकड़ लिया और बंदूक के बल पर इमारत की चौथी मंजिल पर ले गए’ उन्होंने बताया कि फ्लैट में घुसने के बाद तीनों ने शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी को बंधक बना लिया तथा उनसे लगभग 40 लाख रुपये और लगभग 35 से 40 तोले सोने के आभूषण लूट लिए.


चचेरी बहन निकली मास्टर माइंड
पुलिस के अनुसार, इस डकैती की मुख्य साजिशकर्ता शिकायतकर्ता की ही चचेरी बहन निकली.उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य पहलुओं की जांच करते हुए टीम दो संदिग्धों तक पहुंची और राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से दो कारतूस और पिस्तौल बरामद की. इसके साथ ही उसके कब्जे से शिकायतकर्ता का चुराया हुआ पर्स भी बरामद कर लिया गया. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती रही पुलिस ने दीपा नाम की अन्य संदिग्ध की पहचान की.


पुलिस ने लूट का माल किया बरामद
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हमारी टीम ने गाजियाबाद में दीपा के आवास पर छापा मारा और चोरी किए गए 210 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए.पुलिस को यह भी पता चला कि आशू के पिता मुकेश के खाते में भी काफी मात्रा में नकदी जमा कराई गई थी, उन्होंने बताया कि उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 2.5 लाख रुपये जब्त का लिये हैं.पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद, रचना को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह शिकायतकर्ता की रिश्तेदार है और जानती थी कि शिकायतकर्ता ने अपने घर में नकदी और आभूषण कहां रखे हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अब तक आरोपियों से 24 लाख रुपये, सोने के आभूषण और एक पिस्तौल के साथ दो गोलियां बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:  Gurugram: PM मोदी के जन्मदिन पर गुरुग्राम में लगा ब्लड डोनेशन कैंप, हरियाणा BJP अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने की शुरुआत