Delhi Crime: वाहन चोरी की वारदात पर लगेगा लगाम, जानिए क्या है दिल्ली पुलिस का नया अभियान?
Delhi News: दिल्ली में पश्चिमी जिला पुलिस ने वाहन चोरियों की बढ़ रही वारदात पर लगाम लगाने के लिए एक अनोखे अभियान की शुरुआत की है.
![Delhi Crime: वाहन चोरी की वारदात पर लगेगा लगाम, जानिए क्या है दिल्ली पुलिस का नया अभियान? Delhi Crime Police Running a Unique Campaign Curb Incidents of Vehicle Theft in Delhi ANN Delhi Crime: वाहन चोरी की वारदात पर लगेगा लगाम, जानिए क्या है दिल्ली पुलिस का नया अभियान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/ac69ab222ba4bd6283137ae3bdc64e4217205926853431041_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में पश्चिमी जिला पुलिस ने वाहन चोरियों की बेतहाशा बढ़ रही वारदातों पर लगाम लगाने के लिए एक अनोखे अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत जिला पुलिस जहां एक तरफ लोगों को वाहनों को चोरी होने से बचाने के तरीकों के बारे में बता कर जागरूक कर रही है तो वहीं, दूसरी तरफ पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग करके वाहन चोरियों की वारदात पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है. जिसका काफी सकारात्मक परिणाम जिले में देखने को मिला है और कई इलाकों में वाहन चोरियों के मामलों में 90 फीसदी तक कि कमी आयी है.
5 पीएम अभियान से वाहन चोरी की वारदातों पर पुलिस लगा रही लगाम
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने इस खास अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, इस अभियान का नाम 5 PM यानि पुलिस, पब्लिक, प्रहरी, प्रीवेंटिव, मेकैनिज्म रखा गया है. इस अभियान के तहत जिन इलाकों में वाहन चोरियों की वारदातें ज्यादा हो रही हैं, उन्हें चिन्हित करके वहां पर 5 पीएम अभियान चलाया जाता है. वाहन चोरियों की वारदातों में कमी आने के बाद आगे की जिम्मेदारी थाना पुलिस को सौंप दी जाती है.
घरों के डोर बेल बजाकर कर बना रहे लोगों को जागरुक
उन्होंने बताया कि, इस अभियान के तहत सुबह से शाम तक अलग-अलग इलाकों में पुलिसकर्मी फुट पेट्रोलिंग करते हैं. इस दौरान पुलिस को जो भी स्कूटी, बाइक आदि खुली मिलती है, उसे उठाकर थाने में जमा करा दिया जाता है. वहीं, लोगों के घरों के डोर बेल बजाकर उन्हें जागरूक करते हैं. जबकि जिनकी गाड़ी थाने में जमा हो जाती है, उन्हें भी उनकी लापरवाही के बारे में समझा कर जागरूक बनाया जाता है की लापरवाही न करें और जल्दबाजी में लॉक खुला ना छोड़ें. उन्हें बताया जाता है कि, अपनी गाड़ी की सुरक्षा के लिए उसे लॉक रखें. रात में जंजीर लगाकर रखें और गाड़ी में गियर लॉक लगाए .
पार्कों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को कर रहे सतर्क
डीसीपी ने बताया कि इस अभियान के हिस्से के रूप में शाम में 4 से 6 पार्कों में अलग-अलग जगह पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को इकट्ठा किया जाता है. जहां उन्हें इस अभियान के बारे में बताया जाता है. फिर उन्हीं लोगों को साथ लेकर पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग करते हुए गलियों में भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हैं. पुलिस का मानना है कि पुलिस और पब्लिक के साथ मिलकर इलाके में घूमने से इसका व्यापक असर देखने को मिलता है.
वहीं, एडिशनल डीसीपी राजा बांठिया की देखरेख में कम्युनिटी कमेटी सेल के इंचार्ज मनीष मधुकर की टीम जिले में इस अभियान के तहत चिह्नित इलाकों में कम्युनिटी पुलिसिंग कर रही है. इसके तहत मैसेज के जरिए लोगों को इस अभियान को लेकर जागरूक बनाया जा रहा है. अब तक 5500 लोगों से पुलिस टीम वन टू वन मिल चुकी है. इसका काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है और जिले में वाहन चोरियों की वारदातों में काफी कमी आयी है.
ये भी पढ़े : Delhi Doctors Strike: दिल्ली में जीटीबी अस्पताल के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, क्या है वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)