Delhi: दिल्ली में हमले की धमकी पेंट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, SFJ से जुड़े हैं दोनों
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे दोनों तिलक विहार और महिपालपुर के रहने वाले हैं और पेशे से ड्राइवर हैं. दोनों सिख फॉर जस्टिस रेफरेंडम के मेंबर हैं.
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के पश्चिमी जिले में 26 जनवरी से पहले 18-19 जनवरी के बीच की रात कई जगहों पर खालिस्तान (Khalistan) के समर्थन और गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर हमले से जुड़े धमकी को पेंट करने वाले 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) संगठन के दो आरोपियों को स्पेशल सेल पुलिस ने दबोचने में कमायाबी पाई है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रमजीत सिंह और बलराम के रूप में हुई है. ये तिलक विहार (Tilak Vihar) और महिपालपुर (Mahipalpur) इलाके के रहने वाले हैं. पेशे से ये दोनों ड्राइविंग का काम करते हैं.
स्पेशल सेल के सीपी, एच. जी.एस. धालीवाल ने बताया कि दोनों आरोपी सिख फॉर जस्टिस रेफरेंडम के मेंबर हैं. इन दोनों ने ही 18-19 के बीच की रात 12:40 से 3:40 बजे के बीच में वेस्ट दिल्ली की कई जगहों पर ग्राफिटी पेंट की थी. पुलिस ने इनके कब्जे से मोटरसाइकिल और पेंट बरामद किया है.
पेंट करने का वीडियो भेजा था यूएसए
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ग्राफिटी पेंट कर उन्होंने उसका वीडियो बनाया था, जिसे उन्होंने सिख फ़ॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के नजदीकी गगनदीप को यूएसए भेजा था. गगनदीप तिलक विहार इलाके का ही रहने वाला है, लेकिन अब यूएसए में रहता है. उन्हें इस काम के लिए दो-दो लाख रुपये दिए जाने थे, लेकिन उन्हें दो-दो हजार रुपये ही मिले.
SFJ देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त
सिख फॉर जस्टिस पहले भी कई महत्वपूर्ण मौकों पर ऐसे काम करवा चुका है और ये संगठन देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आरोपियों को देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंडिंग की गई थी जिसे विदेश में बैठे पन्नू के इशारे पर किया गया था.
रिमांड पर लेकर आगे की जांच में जुटी पुलिस
अब तक की पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि पन्नू के निर्देश पर ही दिल्ली में खालिस्तानी की एंट्री हुई थी. पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने और माहौल खराब करने के आरोप में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें एक हफ्ते की रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ और जांच में जुट गई है.