Delhi Crime: फुटपाथ पर पार्टी करने से टोका तो पीट-पीटकर कर दी युवक की हत्या, एक टोपी से ऐसे हत्यारों तक पहुंची पुलिस
Delhi Latest News: पुलिस ने बताया कि मृतक ने आरोपियों से फुटपाथ पर बैठकर पार्टी न करने को कहा था, बस इसी बात पर उन्होंने उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.
Delhi News: दिल्ली (Delhi) के पुष्प विहार (Pushp Vihar) इलाके में सरेराह कुछ युवकों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह मामला बुधवार रात का है. युवक का कसूर बस इतना था कि उसने फुटपाथ पर बैठकर पार्टी कर रहे युवकों को टोक दिया था, बस इसी बात पर युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और उसे इस हद तक पीटा की उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान पुष्प विहार निवासी अरविंद (Arvind) के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर मिली एक टोपी के माध्यम से हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पहले पुलिस मान रही थी सड़क हादसा
पुलिस ने कहा कि बुधवार रात पुष्प विहार सेक्टर-4 में सड़क के किनारे एक युवक पड़ा था, जब पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान अरविंद के रूप में हुई है और उसके चेहरे पर गहरे जख्म के निशान थे. शुरुआत में इसे सड़क हादसा माना गया लेकिन बाद में मौके से बरामद हुई एक टोपी के माध्यम से जब पुलिस ने आगे की छानबीन की तो यह हत्या का मामला निकला.
अब तक दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने कहा कि हमने वारदात मे शामिल दो आरोपियों अंशुल और शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शेर सिंह बुराड़ी स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है.पुलिस पूछताछ में अंशुल ने बताया कि वह अपने साथी शेर सिंह रावत के साथ सेक्टर-4 स्थित सड़क के किनारे पार्टी कर रहा था, उसी दौरान अरविंद (मृतक) फुटपाथ से गुजरा. अरविंद ने कहा कि आप यहां क्यों पार्टी कर रहे हो. इससे आने-जाने में परेशानी हो रही है. बस इसी बाद पर आरोपियों की अरविंद से कहासुनी हो गई. आरोपियों ने मौके पर अपने अन्य साथी भी बुला लिये और अरविंद की जमकर पिटाई की. इस पिटाई में गंभीर रूप से घायल अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.
टोपी के दम पर पुलिस ने ऐसे लगाया आरोपियों का पता
शव के पास मिली टोपी को देखने के बाद पुलिस को पहले लगा कि यह टोपी उसी मृतक की होगी, लेकिन बाद में जब साकेत थाना और स्पेशल स्टॉफ टीम ने गहराई से जांच की तो पुलिस को एक फुटेज मिली जिसमें उसने किसी और शख्स को इस टोपी को पहने हुए देखा. फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान अंशुल के रूप में हुई जो पुष्प बिहार में एक केबल की दुकान पर काम करता है. जब पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली.
यह भी पढ़ें: