Delhi Crime: दिल्ली में रेप-मर्डर और छेड़छाड़ में आई कमी, इन मामलों में पुलिस को लगी निराशा हाथ
Delhi Crime News: दिल्ली में दर्ज की गई क्राइम की कुल संख्या के लिहाज से दिल्ली पुलिस अपना पीठ नहीं थपथपा सकती. ऐसा इसलिए कि साल 2023 में 18,309 तो 2024 में कुल क्राइम की घटनाएं 20,772 घटनाएं हुईं.
Delhi Crime Report 2024: दिल्ली में पुलिस ने साल 2024 के दौरान घटी क्रिमिनल मामलों से संबंधित सालाना रिपोर्ट शनिवार (11 जनवरी 2025) को जारी कर दी है. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में उसे कत्ल, रेप, लूट और छेड़छाड़ की घटनाओं पर काबू पाने में सफलता मिली है. जबकि एनडीपीएस एक्ट और ओवरआल क्राइम की घटनाओं को रोकने में निराशा हाथ लगी है, जिसका जवाब दिल्ली पुलिस को आने वाले समय में देना होगा.
दिल्ली पुलिस की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक जहां 2023 में कत्ल के 506 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 2024 में कत्ल के 504 मामले दर्ज हुए. जो साल 2023 की तुलना में कम है. 2023 में लूट के 1654 मामले सामने आए थे. जबकि 2024 में 1510 मामले ही दर्ज कराई गईं.
दिल्ली पुलिस की मानें तो छेड़छाड़ के मामलों में भी कमी आई है. 2023 में जहां छेड़छाड़ के 2345 मामले दर्ज हुए थे. जबकि 2024 में 2037 छेड़छोड़ के मामले दर्ज किए गए. इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस की मानें तो साल 2023 में रेप के 2141 मामले दर्ज किए गए. साल 2024 में रेप के मामले घटकर 2076 तक सीमित हो गए.
2024 में हुईं क्राइम की कुल 20772 घटनाएं
दिल्ली में क्राइम की कुल मामलों की बात करें तो पुलिस अपनी पीठ नहीं थपथपा सकती. ऐसा इसलिए कि 2023 में कुल क्राइम की घटनाएं 18,309 हुईं थीं. इसके उलट 2024 में कुल क्राइम की घटनाएं 20,772 घटनाएं हुईं. इसी तरह एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की बात करें तो साल की तुलना में 2024 में बढ़ोतरी हुई. इस एक्ट के तहत साल 2023 में 1325 मामले सामने आए थे. जबकि साल 2024 एनडीपीएस एक्ट में 1789 मामले दर्ज किए गए.
गैंबलिंग, आर्म एक्ट और एक्साइज एक्ट से संबंधित आपराधिक मामलों में भी बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस द्वारा क्राइम की अधिकांश घटनाओं को नियंत्रित न कर पाना, उसकी बड़ी चुनौतियां है.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 'बीजेपी के मंत्री EC की आंखों में झोंक रहे हैं धूल' संजय सिंह का बड़ा आरोप