Burari Murder News: दिल्ली (Delhi) के बुराड़ी में मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर दो युवकों को गोली मारी, जिसमें एक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान 23 साल के मनोज (Manoj) के रूप में, जबकि घायल की पहचान 25 साल के राजा (Raja) के रूप में की गई है. दोनों यहां पिंकी चौधरी कॉलोनी (Pinky Chaudhary Colony) के निवासी हैं. राजा का अभी लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP Hospital) में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात की है, जब राजा और मनोज एक मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे.
पुलिस के मुताबिक दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उन दोनों का पीछा किया, उन पर गोली चलाई और फरार हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार हो रहा था, लेकिन बुधवार को मनोज की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है और षडयंत्रकारियों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा संदेह है कि साजिशकर्ताओं ने पुराना हिसाब चूकता करने के लिए शूटरों को भेजा था. हमने घटना की सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली है."
शूटरों की पहचान में जुटी पुलिस
अधिकारी के मुताबिक घटना के समय घना अंधेरा था और कोहरा भी था तो दृश्य साफ नहीं है. हमारी जांच चल रही है और शूटरों की पहचान किए जाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और शस्त्र कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है. इससे पहले पुलिस उपायुक्त (उत्तरी दिल्ली) सागर सिंह कलसी ने बताया देर रात बाबू जगजीवन राम अस्पताल से घटना की जानकारी मिली, जिसमें बताया गया कि दो लोगों को गोलियां लगी हैं. इसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां दोनों पीड़ितों को भर्ती कराया गया और पुलिस ने राजा का बयान लिया, क्योंकि वह बोलने की स्थिति में था. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: नए साल को लेकर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम, इन जगहों पर होगी ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती