Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने एक लाख के इनामी इंटरस्टेट ड्रग तस्कर को दबोचा, राजधानी के कई इलाकों में करता था चरस सप्लाई
दिल्ली (Delhi) स्पेशल सेल पुलिस लगातार ड्रग तस्कर के बारे में जानकारियों को जुटाकर उसे पकड़ने में लगी हुई थी. आरोपी की तलाश में पुलिस हिमाचल के लेह भी पहुंची थी, लेकिन वह बच निकलने में कामयाब रहा था.
Delhi Crime News: नई दिल्ली रेंज की स्पेशल सेल पुलिस टीम ने एक इंटरस्टेट इनामी वांटेड ड्रग तस्कर छेरिंग उर्फ चरंग को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इसकी तलाश में पिछले 3 साल से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लगी हुई थी. पुलिस टीम ने छेरिंग को मनाली (Manali) से गिरफ्तार किया है. वहीं ड्रग तस्कर गिरफ्तारी पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. एडिशनल कमिश्नर पीएस कुशवाहा ने बताया कि 15 जुलाई 2019 में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक इंटरस्टेट ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए महरौली के रहने वाले एक ड्रग सप्लायर करण खन्ना को गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से 1.2 किलोग्राम हशीश बरामद किया था.
पुलिस को पूछताछ में पता चला था कि उसने हशीश की खेप हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के रहने वाले छेरिंग उर्फ चरंग से लिया था. इसी कड़ी में आगे की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच पुलिस ने 16 अक्टूबर 2019 में इस रैकेट के दो और मेंबर मनाली के रहने वाले सूरज और बिहार के पटना के रहने वाले रंजन को गिरफ्तार कर उनसे 10 किलो हशीश बरामद किया था. उनसे पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि सूरज छेरिंग उर्फ चरंग का बेटा है और उसी के इशारे पर वो दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई करता था.
कई जगह पर की गई छापेमारी
इन दोनों मामलों में छेरिंग उर्फ चरंग का नाम आने के बाद से ही वो लगातर फरार चल रहा था. ऐसे में पुलिस ने छेरिंग की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. स्पेशल सेल पुलिस लगातार इसके बारे में जानकारियों को विकसित कर उसकी पकड़ के लिए लगी हुई थी. इसकी तलाश में पुलिस ने हिमाचल के लेह, जम्मू के किश्तवार भी पहुंची, लेकिन ये हर बार बच निकलने में कामयाब रहा. इसके बाद पुलिस को छेरिंग के नेपाल के थांगबल में छुपे होने का पता चला.
मनाली से छापा मार कर वांटेड ड्रग तस्कर को दबोचा
इस पर पुलिस ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर अपने सूत्रों को सक्रिय किया, जिससे उन्हें छेरिंग के पिछले महीने दिसंबर में मनाली लौटने का पता चला, जहां वह किराए के मकान में छिप कर रह रहा था. पुलिस टीम ने अपनी निगरानी को और गहन किया, जिससे उन्हें उसके मनाली के कालथ में होने का पता चला. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी स्पेशल सेल ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण की देख-रेख में इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान, शिवराज रावत और आलोक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर मनाली भेजा गया, जहां पुलिस ने छापा मार कर उसे उस वक्त दबोचा, जब वो दवा खरीदने मार्केट पहुंचा था.
मलाना से हशीश की खेप की दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई
आरोपी कुल्लू के मलाना से अपने सहयोगियों से हशीश की खेप लेकर अपने बेटे सूरज और अन्य के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सप्लाई करवाता था. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली में जन्मदिन के जश्न में फायरिंग, शख्स के गाल पर लगी गोली, आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई केस