Murder in Delhi: दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना (Maidan Garhi police station) इलाके में एक छात्र की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. दो नाबालिगों ने चाकू से गला काट कर छात्र को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान 18 वर्षीय हर्ष (Harsh) के रूप में हुई है. हर्ष भाटी माइंस के संजय कॉलोनी का रहने वाला था. 21 जनवरी को दोपहर करीब ढाई बजे पीसीआर कॉल से मैदानगढ़ी पुलिस को राधा कृष्ण मंदिर (Radha Krishna Temple) के पास शव पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने 18 वर्षीय बच्चे को मृत पड़ा पाया. शरीर पर कई बार चाकू घोंपे जाने और गले पर डीप कट के निशान थे. काफी प्रयास के बाद पुलिस मृतक की दादी तक पहुंची.
दादी ने शव की पहचान पोते हर्ष के रूप में की. घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने शव को एम्स भेज दिया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस टीम ने कई लोगों से पूछताछ की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई. पुलिस की गिरफ्त में आए 2 नाबालिग आखिरी बार हर्ष के साथ देखे गए थे.
मोबाइल छीनने के विरोध में निर्मम हत्या
भाटी माइंस के संजय कॉलोनी निवासी दोनों नाबालिगों की उम्र 15 साल है. पूछताछ में उन्होंने युवक की हत्या की बात स्वीकारी. पुलिस को पता चला कि मोबाइल छीनने का विरोध करना हर्ष को भारी पड़ गया. दूसरे नाबालिग ने हर्ष का गला काट दिया और फिर शरीर पर कई बार चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी.
चाकू, मोबाइल और कपड़े-जूते बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू, मृतक का मोबाइल-सिम कार्ड और खून से सने कपडे-जूते को बरामद कर जब्त कर लिया. पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में ले कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Delhi: गुलाबी बाग इलाके से तीन बच्चे गायब, गुस्साए परिजनों ने थाने में दिया धरना