सीलमपुर में किशोर पर चाकू से हमला, वेलकम इलाके में बदमाशों ने शख्स पर चलाई गोली
Delhi Crime: दिल्ली के वेलकम और सीलमपुर थाना इलाके में फायरिंग और चाकू से हमले के तीन अलग-अलग वारदात हुई है. मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
![सीलमपुर में किशोर पर चाकू से हमला, वेलकम इलाके में बदमाशों ने शख्स पर चलाई गोली Delhi crime Teenager attacked with knife in Seelampur firing in Welcome ANN सीलमपुर में किशोर पर चाकू से हमला, वेलकम इलाके में बदमाशों ने शख्स पर चलाई गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/13/bb7fcc93ea4546fe4afce2ff7e0872c91723544320113651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली के वेलकम और सीलमपुर थाना इलाके से फायरिंग और चाकू से हमले के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं. जहां वेलकम थाना इलाके में बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया तो वहीं सीलमपुर में गोली मारने और चाकू से हमला करने के मामले सामने आए हैं. तीनों ही मामलों में अब तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
वेलकम में एक शख्स पर बदमाशों ने चलाई गोली
वेलकम थाना इलाके में हुई घटना में एक शख्स पर कुछ बदमाशों ने गोली चला दी. इस मामले में जनता मजदूर कॉलोनी निवास पीड़ित शिकायतकर्ता अकरम ने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया कि तीन लड़के फैजान उर्फ कलिया, इरफान और भूरा उसके घर आए और उसे गाली देने लगे. जब अकरम ने खिड़की से बाहर देखा, तो फैजान ने उस पर गोली चला दी और अन्य दो आरोपियों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान फैजान उर्फ कलिया, इरफान और भूरा के रूप में हुई है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सीलमपुर में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को मारी गोली
वहीं सीलमपुर में फायरिंग और चाकू मारे जाने की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं. पहली घटना में अमन नाम के एक युवक को तीन अज्ञात लड़कों द्वारा तिकोना पार्क में गोली मार दी गयी. पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई है.
किशोर पर चाकू से हमला
वहीं दूसरी घटना में एक 17 वर्षीय किशोर साहिल पर लाला और उसके भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान, लाला, शंभू, अमन और बोंचे के रूप में हुई है. इन दोनों ही मामलों में भी अब तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- छठ पर घर जाने वाले यात्री न हों परेशान, रेलवे ने किए खास इंतजाम, जान लें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)