Delhi: गुलाबी बाग इलाके से तीन बच्चे गायब, गुस्साए परिजनों ने थाने में दिया धरना
Delhi News: दिल्ली के गुलाबी बाग से अचानक खेतले- खेलते तीन बच्चे गायब हो गए. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने गुलाबी बाग थाने में हंगामा किया. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है..
Delhi Crime News: दिल्ली के गुलाबी बाग थाना इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां से घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चे गायब अचानक हो गए. तीनों बच्चों की उम्र चार से छह साल बताई जा रही है. परिजनों ने बच्चों को काफी तलाश किया, लेकिन इसके बाद भी जब बच्चे नहीं मिले तो परिजनों ने उनके गायब हो जाने की सूचना गुलाबी बाग थाने पुलिस को दी.
दो परिवारों के तीन बच्चे हुए गायब
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दो बच्चे एक परिवार के हैं, जबकि एक छह साल की बच्ची दूसरी फैमिली की है. ये सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. जहां से वो अचानक गायब हो गए पुलिस ने परिजनों के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.
थाने पर परिजनों का हंगामा
वहीं दिन-दहाड़े घर के बाहर खेलते हुए बच्चों के गायब होने से परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी रोष है. इतना ही नहीं परिजनों ने इसे लेकर गुलाबी बाग थाने के बाहर हंगामा भी किया. इस हंगामे की जानकारी जैसे ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी तुरंत थाने पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाया और कर शांत किया.
पुलिस तलाश में जुटी
वहीं पुलिस भी मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्चों की तलाश कर रही है. वहीं दिन-दहाड़े हुई इस तरह की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है. आपको बता दें इससे पहले भी कई राज्यों से बच्चा गायब होने या उनके चोरी होने की खबर पहले भी सामने आ चुकी है.
Delhi में 12वीं के छात्र की डेड बॉडी मिलने से फैली सनसनी, हत्यारों ने केमिकल डालकर चेहरे को लगाई आग