एक्सप्लोरर
Watch: दिल्ली के बदरपुर में लड़की पर चाकू से हमला कर फोन छीनने की कोशिश, फिर आरोपी को भागना पड़ा जान बचाकर
Delhi Crime News: वीडियो में दिख रहा है कि जब आरोपी लड़की पर चाकू से हमला करता है, तो वह उस दौरान बहादुरी दिखाते हुए उसका टीशर्ट पकड़ लेती है, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो जाता है.
(लड़की ने बहादूरी दिखाते हुए पकड़ लिया था आरोपी का टीशर्ट)
Delhi Crime News: दिल्ली (Delhi) के बदरपुर (Badarpur) में एक लड़की पर चाकू से हमला कर फोन छीनने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि रास्ते से गुजर रही एक लड़की पर शख्स चाकू से हमला कर उसका फोन छीनने की कोशिश करता है. वायरल वीडियो के मुताबिक शख्स के चाकू से हमला करने और फोन छीनने की कोशिश के दौरान लड़की बहादुरी दिखाते हुए उससे अपना बचाव करती है.
यह वीडियो 4 सितंबर का बदरपर थाना इलाके का बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो लगातार वायरल होने के बाद साउथ-ईस्ट जिले की डीसीपी ईशा पांडे ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि 4 सितंबर रात 11:27 पर एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी, जिसकी छानबीन के बाद पता चला कि सामने आई सीसीटीवी फुटेज बदरपुर थाने के ताजपुर गांव रोड इलाके का है, जिसमें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास से करीब 11:00 बजे जब एक लड़की गुजर रही है, तो शख्स उस पर चाकू से हमला कर उसका फोन छीनने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: देर से स्कूल आने पर गॉर्ड ने टोका, 10वीं के छात्र ने लोह के रॉड से की उसकी पिटाई
पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
पुलिस ने बताया है कि वीडियो में दिख रहा है कि जब आरोपी लड़की पर चाकू से हमला करता है, तो वह उस दौरान बहादुरी दिखाते हुए उसका टीशर्ट पकड़ लेती है, जिसके बाद आरोपी वहां से डर कर मौके से फरार हो जाता है. इससे लड़की की जान बच जाती है. इस मामले को लेकर अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश की जा रही है. हालांकि, यहां सवाल एक बार फिर कानून व्यवस्था पर खड़े होते हुए दिख रहे हैं, क्योंकि वीडियो में जिस तरीके से एक शख्स लड़की पर चाकू से हमला करता है, अगर वह हिम्मत नहीं दिखाती तो, इससे उसकी जान भी जा सकती थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)