Delhi Crime News: दिल्ली (Delhi) के बदरपुर (Badarpur) में एक लड़की पर चाकू से हमला कर फोन छीनने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि रास्ते से गुजर रही एक लड़की पर शख्स चाकू से हमला कर उसका फोन छीनने की कोशिश करता है. वायरल वीडियो के मुताबिक शख्स के चाकू से हमला करने और फोन छीनने की कोशिश के दौरान लड़की बहादुरी दिखाते हुए उससे अपना बचाव करती है.

 

यह वीडियो 4 सितंबर का बदरपर थाना इलाके का बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो लगातार वायरल होने के बाद साउथ-ईस्ट जिले की डीसीपी ईशा पांडे ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि 4 सितंबर रात 11:27 पर एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी, जिसकी छानबीन के बाद पता चला कि सामने आई सीसीटीवी फुटेज बदरपुर थाने के ताजपुर गांव रोड इलाके का है, जिसमें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास से करीब 11:00 बजे जब एक लड़की गुजर रही है, तो शख्स उस पर चाकू से हमला कर उसका फोन छीनने की कोशिश कर रहा है.

 


 


 

पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश

 

पुलिस ने बताया है कि वीडियो में दिख रहा है कि जब आरोपी लड़की पर चाकू से हमला करता है, तो वह उस दौरान बहादुरी दिखाते हुए उसका टीशर्ट पकड़ लेती है, जिसके बाद आरोपी वहां से डर कर मौके से फरार हो जाता है. इससे लड़की की जान बच जाती है. इस मामले को लेकर अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश की जा रही है. हालांकि, यहां सवाल एक बार फिर कानून व्यवस्था पर खड़े होते हुए दिख रहे हैं, क्योंकि वीडियो में जिस तरीके से एक शख्स लड़की पर चाकू से हमला करता है, अगर वह हिम्मत नहीं दिखाती तो, इससे उसकी जान भी जा सकती थी.