Delhi Crime Latest News: दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में कुछ दिन पहले बीच बाजार दिन दहाड़े हुई हत्या की वारदात का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लड़कों एक पानी टैंकर के ऊपर पत्थरबाजी कर रहे हैं. लोग गाड़ी के सीसे को तोड़, उसके अंदर से उसमें मौजूद ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.
इस बीच युवकों द्वारा टैंकर का सीसा लगभग पूरा छतिग्रस्त होने के आखिरी पल में टैंकर ड्राइवर खुद को बचाने के लिए एक पत्थरबाज युवक के ऊपर गाड़ी चढ़ाते हुए मौके से भाग जाता है, जिसे देख उसके अन्य साथी और पास में मौजूद लोग टैंकर के पीछे भागते हैं. जिसके बाद ड्राइवर कुछ दूर आगे जाकर टैंकर छोड़ खुद की जान बचाने के लिए मौके से फरार हो जाता है.
इसके बाद वीडियो में दिखाई देता है कि टैंकर द्वारा कुचले जाने के बाद लोग घायल युवक को सड़क पर रखते हैं और उसका इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जाते हैं.
वायरल वीडियो इस इलाके का
वायरल हो रहा वीडियो दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके स्थित रतिया मार्ग का है. दरअसल, हाल ही में राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी. हर बार की तरह संगम विहार समेत अन्य इलाकों में पानी का जमावड़ा देखने को मिला था. संगम विहार में भी चारों तरफ जलभराव की समस्या से लोग परेशान थे.
संगम विहार के लोगों को हर साल बारिश के दौरान पानी के जमावड़े से दो चार होना पड़ता है. तीन जुलाई यानी बारिश के दिन यहां एक वारदात हुई थी. जिस क्षेत्र में वारदात हुई थी, वो इस क्षेत्र का सबसे मुख्य रास्ता रतिया मार्गे के नाम से मशहूर है. ये और इसके आसपास के इलाके में रोजाना दर्जनों की संख्या में मारपीट, चाकूबाजी और कभी कभार सप्ताह में दो से चार केश हत्या का थाने तक पहुंचता है.
पुलिस को मिली थी युवकों द्वारा चाकूबाजी की खबर
साउथ दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने वारदात वाले दिन मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि बुधवार शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर पीसीआर कॉल आई कि रतिया मार्ग संगम विहार पर तीन से चार लड़के आपस में चाकू मार रहे हैं.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच जाता है. पता चला कि एक ऑटो खराब हो गया था और टीएसआर के रहने वाले इसे ठीक करने में व्यस्त थे. इसी बीच एक पानी का टैंकर वहां से गुजरा. इलाके में बारिश के कारण भारी जलभराव था. तेज गति से पानी टैंकर के जाने के दौरान पानी का छीटा वहां मौजूद लड़कों पर जा गिरा. फिर क्या, टीएसआर के रहने वाले 18 वर्षीय आरिफ खान उर्फ विशु, 18 वर्षीय शकील, दुर्गा समेत अन्य लोग पानी के टैंकर की ओर बढ़ उसपर पत्थरबाजी शुरू कर देते हैं.
टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत
डीसीपी अंकित चौहान के मुताबिक टैंकर ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए टैंकर लेकर भागना की कोशिश करता है. उसकी इस कोशिश में एक युवक टैंकर की चपेट में आ गया. इस बीच टैंकर लेकर भागने में असमर्थ चालक सपन सिंह वारदात के जगह से कुछ दूर आगे जाकर टैंकर छोड़ मौके से फरार हो जाता है.
इसी दौरान एक अन्य टीएसआर चालक बबलू अहमद निवासी संगम विहार वहां से गुजर रहा था और उसने इन लोगों से पूछा कि वे लोग टैंकर में क्यों तोड़फोड़ कर रहे हैं? इस पर उन्होंने बबलू पर चाकू से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. बबलू को मजीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. वही, टैंकर के चपेट में आये युवक सद्दाम को उसके साथियों ने बत्रा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. लोकल थाना पुलिस वारदात के बाद टैंकर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कैप्टन अंशुमन की पत्नी के खिलाफ टिप्पणी पर NCW सख्त, दिल्ली पुलिस से की गिरफ्तारी और रिपोर्ट की मांग