Delhi News: दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना इलाके में पति द्वारा घर बेचकर पैसा अलग रहने के लिए नहीं देने पर, पत्नी इतना नाराज हुई कि दांतों से पति का काट अलग कर दिया. इस मामले में अब थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पति ​की शिकायत पर आईपीसी अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज करने के बाद पुलिस को आरोपी पत्नी की तलाश है. जबकि पीड़ित की पत्नी घटना के बाद से फरार है. 


बता दें कि पत्नी द्वारा पति का दांतों से कान काटने का यह हैरतअंगेज मामला 20 नवंबर की है. खबर यह  जहां किशन विहार इलाके में रहने वाले एक 45 वर्षीय शख्स हरिलाल को अपनी पत्नी को घर की सफाई के लिए कहना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपने कान गंवाने पड़े. घटना 20 नवंबर की सुबह 9 बजकर 15 मिनट की है. जब डीजे का काम करने हरिलाल अपने घर पर थे और उन्होंने अपनी पत्नी को घर की सफाई के लिए बोला था. बस फिर क्या था. हरिलाल की बात से नाराज हुई उसकी पत्नी उससे झगड़ा करने लगी. बात बढ़ता देख हरिलाल घर से बाहर जाने लगे तो उसकी पत्नी ने उसके बाल पकड़, उसे खींच लिया और दाएं कान को दांतों से काट दिया. जब उसने खुद को छुड़ाने की कोशिश की तो उसकी पत्नी ने और भी जोर से काट कर उंसके कान के ऊपरी हिस्से को अलग कर दिया.


पति ने कॉल कर पुलिस को दी जानकारी


हरिलाल ने बेटे को आवाज दे कर मदद के लिए बुलाया, तब जाकर बेटे ने उसकी मां के चंगुल से हरिलाल को बचाया. इसके बाद हरिलाल को इलाज के लिए पास के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत में सुधार के बाद दो दिन बाद उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया और पत्नी के खिलाफ बयान दिया, जिस आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. फिलहाल, घटना के बाद से हरिलाल की पत्नी फरार चल रही है. इस मामले में पीड़ित हरिलाल को सर्जरी के लिए उसका बेटा दूसरे अस्पताल में लेकर गया है. उसकी शादी को 30 साल हो चुके हैं और उनके बच्चे भी शादी-शुदा है. पुलिस का कहना है कि घरेलू मामला होने के कारण अभी इस मामले में जांच चल रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


आरोपी महिला पुलिस की पहुंच से दूर


दरअसल, राजधानी दिल्ली में अब पुरुष के साथ महिलाएं के आपा खोने का एक के बाद एक से बढ़कर एक मामले सामने आने लगे हैं. पिछले कुछ महीनों में हुई, इस तरह की ये दूसरी घटना है, जिसमें पत्नी द्वारा अपना आपा खो पति पर जानलेवा हमला करती है. आपको बता दें कि दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के मोरना गांव में रहने वाली एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति के ऊपर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गई, जिसे ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा दबिश दे रही है। वारदात के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.