Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट को लेकर हुए विवाद ने खूनी रंग ले लिया, जिसकी वजह से 17 साल के एक किशोर की सूएं से गोदकर हत्या कर दी गई. मामला द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना इलाके का है, जहां पर शौकत नाम के किशोर की हत्या कर दी गई. शौकत के परिवार का आरोप है कि हत्या इलाके के ही एक आपराधिक छवि वाले सोहन लाल कश्यप और उसके साथियों ने की है क्योंकि शौकत ने सोहनलाल को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी और उसकी वजह से उनके बीच झगड़ा हो गया था. पुलिस का कहना है कि इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
पकड़े गए 3 लड़कों की उम्र वेरीफाई की जा रही
फिलहाल 3 लड़कों को पकड़ा गया है और उनकी उम्र वेरीफाई की जा रही है. मुख्य आरोपी सोहनलाल अभी फरार है. उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. परिजनों का उनके बच्चे को इलाके के एक बदमाश ने सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ कुछ लिखा था. इतनी छोटी सी बात पर उसने अपनी बदमाशी दिखाते हुए शौकत की हत्या कर दी. उसे सरेआम उठा ले जाया गया और फिर उसे मारकर फेंक दिया. शौकत की बहन का कहना है कि भाई एक फैक्ट्री में काम करता था. रविवार को शौकत की छुट्टी थी. दोपहर लगभग 3:00 बजे घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा. देर रात शौकत के दोस्त का फोन आया कि शौकत एक स्कूल के नजदीक पड़ा हुआ है. उसे बुरी तरीके से मारा गया है.
हम लोग तुरंत मौके पर पहुंचे उस समय तक शौकत की सांस चल रही थी. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. हमने पुलिस से कहा कि अभी इसकी सांसें चल रही हैं, तुरंत अस्पताल ले जाएं, तो पुलिस वालों ने हमें डांट दिया. फिर हमने काफी प्रयास किया. गाड़ी के दरवाजों को पीटा, तब जाकर उसे अस्पताल ले जाया गया. पहले नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल जाने के लिए कहा. जब वहां पर लेकर गए तब तक मेरा भाई दम तोड़ चुका था. उसको बहुत बुरी तरीके से पीटा गया है. कम से कम 15 से 20 लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा है. पुलिस वालों के पास उसकी सीसीटीवी फुटेज भी है.
परिजनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की
हम कल रात से ही पुलिस से कार्यवाही की मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिस ने आज दोपहर तक हमारी कोई बात नहीं सुनी. हमारे भाई के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और अब इस मामले में एफआईआर लिखने की बात कही जा रही है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी दी जाए. मेरे भाई का कसूर बस इतना ही था कि उसने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लिखते हुए सोहनलाल के लिए कुछ गलत टिप्पणी की थी और इसी वजह से सोहनलाल और उसके साथियों ने मेरे भाई की हत्या कर दी.
शौकत की हत्या की खबर सुनकर लोग थाने के बाहर एकत्र हो गए. सभी शौकत के पहचान वाले थे जो दुख की घड़ी में परिवार के साथ थाने के बाहर मौजूद मिले. सभी की मांग है कि शौकत के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. पुलिस ने ऑफ कैमरा जानकारी दी है कि शौकत की हत्या सूएं से गोदकर की गई है. रविवार रात को जब शौकत को अस्पताल ले जाया गया था तब उसके शरीर पर ऐसी कोई चोट नजर नहीं आई थी, लेकिन जब पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें खुलासा हुआ है कि उसके पेट में नुकीले सूएं से कम से कम सात-आठ वार किए गए और उसकी वजह से उसकी मौत हुई है.
पुलिस की कई टीमें आरोपियों को तलाश करने में जुटी हैं. 3 लड़कों को पकड़ा गया है, उनकी उम्र वेरीफाई की जा रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुख्य आरोपी की लोकेशन रुद्रपुर में ट्रेस की गई है. उसे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी भी दी है कि मुख्य आरोपी सोहनलाल के खिलाफ 1 महीने पहले जिला बदर करने की कार्रवाई भी शुरू की गई थी. उसे जिला बदर करने के लिए उत्तम नगर थाना पुलिस की तरफ से सिफारिश भी भेजी गई थी, लेकिन अभी पेंडिंग है. सोहनलाल के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Election 2022: चुनावी राज्यों के अधिकारियों के साथ केंद्र की बैठक, EC ने भी लिया ब्योरा