Delhi Crime News: दिल्ली के यमुना में कूदने से एक गैंगस्टर की मौत से संबंधित चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह घटना उस समय हुई, जब दिल्ली पुलिस बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए उसका पीछा कर रही थी. दरअसल, पुलिस से बचने के लिए गैंगस्टर सोनू ने यमुना फ्लाईओवर से छलांग लगा दी. पुलिस के मुताबिक इस घटना में उसकी मौत हो गई.


दरअसल, दिल्ली पुलिस एक गैंगस्टर से लिंक होने की सूचना मिलने पर हिस्ट्रीशीटर सोने और उसके साथियों का पीछा कर रही थी. पुसिल ने उसे पकड़ भी लिया. इसी दौरान पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सोनू ने यमुना पार इलाके में शाहदरा फ्लाईओवर से एक पेड़ पर कूद गया, लेकिन पेड़ की शाखा टूटने के कारण वह नीचे गिर गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 


मृतक के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले 


दिल्ली पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान जाकिर उर्फ ​​सोनू के रूप में हुई है. उसके खिलाफ 10 आपराधिक मामले दर्ज थे. उन्होंने कहा कि उस पर दिल्ली के पूर्वी हिस्से में जेल में बंद गैंगस्टर इरफान उर्फ ​​छेनू द्वारा चलाए जा रहे गिरोह का सदस्य होने का संदेह है। सोनू को चार अन्य संदिग्धों अफसर, नदीम, आबिद और शोएब के साथ शाहदरा फ्लाईओवर पर गुरुवार सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर एक एसयूवी में यात्रा करते समय पकड़ा गया था. 


भारी मात्रा में हथियार बरामद 


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार जब पुलिस टीम उसका पीछा कर रही थी, ठीक उसी समय जाकिर ने भागने की कोशिश की. इसी प्रयास में वह फ्लाईओवर से यमुना में कूद गया. इस घटना में उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने उसके पास से ऑस्ट्रिया में बनी एक रिवॉल्वर, सात राउंड जिंदा कारतूस, दो .30 बोर की पिस्तौल और तीन देसी तमंचे बरामद किए हैं.


दिल्ली पुलिस के अनुसार सोनू डिप्रेशन की दवा ले रहा था, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और मामले की आगे की जांच जारी है.


Delhi New Cabinet: दिल्ली कैबिनेट में AAP ने साधा सभी समीकरण, कल होगा आतिशी का शपथ ग्रहण