Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, डराने वाले हैं पिछले 24 घंटे के कोरोना आंकड़े
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मामले एक हजार को पार कर गये. जानें पिछले 24 घंटों में कितने आये कोरोना के नये केस.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन का कहर लगातार जारी है. कोरोना मामलों में गुरुवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मामले एक हजार को पार कर गये. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1313 मामले सामने आए हैं.
आपको बता दें कि बुधवार को 923 पॉजिटिव मामले आए थे, जिसमें 46% मामले ओमिक्रोन के हैं. आज स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में ऐसे भी लोग ओमिक्रोन से पॉजिटिव मिल रहे हैं, जिनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है, इसलिए यह माना जा सकता है कि यह धीरे-धीरे कम्युनिटी में फैल रहा है.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं और नए साल को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सिर्फ 50% क्षमता के साथ ट्रैवेल की अनुमति है. वहीं जिम, क्लब, सिनेमाहॉल, वगैरह को सरकार ने पूरी तरह बंद कर दिया है.
दिल्ली में इन गतिविधियों पर लगाई गई है पूरी तरह रोक
- सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद.
- सिनेमाघर और जिम बंद.
- बैंक्वेट हॉल, थियेटर-ऑडिटोरियम और ऐसे ही अन्य स्थल, स्पा और देखभाल केंद्र बंद.
- मनोरंजन पार्क, वाटर पार्क और स्वीमिंग पुल बंद.
- पार्क, गार्डन और गोल्फ कोर्स में केवल पैदल चल सकते हैं पिकनिक नहीं मना सकते.
- सभी बड़े समारोह - राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक अगले आदेश तक बंद.
यह भी पढ़ें :
Delhi News: 31 दिसंबर को इतने बजे से बंद रहेगा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान