Delhi Lok Sabha Elections: CTI का 'वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ' कैंपेन, मतदाता ऐसे उठा सकते हैं लाभ
Delhi Lok Sabha Chunav: दिल्ली सीटीआई ने फैसला किया है कि 25 मई को वोट डालने वालों को 26 मई को दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में खरीदारी करने पर विशेष ऑफर और डिस्काउंट दिया जाएगा.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को मतदान डाले जाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली के चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने नई पहल की है. दिल्ली सीटीआई ने चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से बुधवार को लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में 'वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ' कैंपेन की शुरुआत की है. इसके कैंपेन के तहत वोट डालने वाले वोटर्स को कई तरह का छूट देने की पेशकश की गई है.
दिल्ली में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि मतदान प्रतिशत कम ना हो इसके लिए 100 से ज्यादा मार्केट एसोसिएशन्स से चर्चा की गई, जिसमें निर्णय लिया गया है कि जो भी लोग दिल्ली में 25 मई को वोट डालेंगे, उन्हें 26 मई को दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में खरीदारी करने पर विशेष ऑफर और डिस्काउंट दिया जाएगा.
कंप्यूटर, लैपटॉप पर 10 प्रतिशत छूट
सीटीआई के बृजेश गोयल के मुताबिक नेहरू प्लेस मार्केट के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने वोट डालने वाले लोगों को कंप्यूटर, लैपटॉप आदि सामान पर 10 प्रतिशत तक छूट देने की बात कही है. कमला नगर मार्केट के प्रेसिडेंट नितिन गुप्ता ने बताया कि वोट डालकर मार्केट आने वालों को 26 मई को 15 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा. खारी बावली के व्यापारी नेता भारत अरोड़ा के अनुसार खारी बावली में खरीदारी पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा.
सोने-चांदी की खरीद पर चांदनी चौक में छूट
चांदनी चौक में दरीबा ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने बताया कि सोने-चांदी की खरीद पर 1 प्रतिशत छूट दी जाएगी. फेडरेशन ऑफ लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन के चेयरमैन गोपाल डावर और महासचिव कुलदीप अरोड़ा ने बताया कि मतदान कर के आने वाले खरीदारों को 5 से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा. रोहिणी मार्केट के व्यापारी नेता दीपक गर्ग के मुताबिक उनके बाजारों में 3 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया गया है. कश्मीरी गेट मार्केट के अध्यक्ष विनय नारंग ने बताया कि वे 5 प्रतिशत तक की छूट खरीदारों को देने जा रहे हैं. इसी तरह आजादपुर मंडी के व्यापारी नेता गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि मंडी में भी सब्जियों और फलों पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
होटल और रेस्टॉरेंट
दिल्ली होटल महासंघ के महासचिव पवन मित्तल के अनुसार पहाड़गंज और करोलबाग में सभी तरह के होटल और गेस्ट हाउस मे कमरों की बुकिंग पर 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. पुरानी दिल्ली होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दीपक मेहता ने बताया कि जामा मस्जिद, चांदनी चौक, दिल्ली गेट आदि जगहों के होटल में 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही सीटीआई के 5 हजार से ज्यादा मेंबर भी अपनी अपनी दुकानों पर डिस्काउंट देंगे.
Weather Update: आज यूपी और राजस्थान में हीटवेव का खतरा, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल