CUET UG 2022 Result: सीयूईटी परीक्षा के नतीजे हुए जारी, देशभर से 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा, पढ़ें बड़ी बातें
Delhi News: शैक्षणिक सत्र 2022-23 के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए CUET अनिवार्य कर दिया है, इसी के आधार पर छात्रों को दाखिला मिलेगा.
![CUET UG 2022 Result: सीयूईटी परीक्षा के नतीजे हुए जारी, देशभर से 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा, पढ़ें बड़ी बातें Delhi: CUET UG 2022 Result out, read all the big updates about the result ann CUET UG 2022 Result: सीयूईटी परीक्षा के नतीजे हुए जारी, देशभर से 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा, पढ़ें बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/1e2d212bfca0f867d25d9271328409491663323306628371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देर रात रिजल्ट की घोषणा की. बता दें शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) अनिवार्य किया था जिसके आधार पर ही छात्रों को कॉलेजों में दाखिला मिलेगा.
देश भर से 14 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
देश भर से लगभग 14,90,000 छात्रों ने यह परीक्षा दी. 6 चरणों में हुई इस परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया गया था, जिसके नतीजे अब जारी कर दिए गए हैं. पहले चरण की परीक्षा 1,15,16,19 और 20 जुलाई को आयोजित की गई जिसमें 2.49 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. दूसरे चरण में परीक्षा 2, 4, 5 और 6 अगस्त को जारी की गई थी जिसमें 1.91 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. 3, 7, 8, और 10 अगस्त को हुए तीसरे चरण में 1.91 लाख छात्रों ने परीक्षा दी. चौथे चरण में 4, 17, 18 और 20 अगस्त को 3.72 लाख, पांचवें
चरण में 5, 21, 22 और 23 अगस्त को 2.01 लाख और छठे चरण में 06, 24, 25, 26 और 30 अगस्त 2022 को 2.86 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी.
13 भाषाओं में हुआ परीक्षा का आयोजन
सीयूईटी (यूजी) परीक्षा लगभग 14,90,000 छात्रों ने दी थी, जिसमें पहले स्लॉट में लगभग 8,10,000 उम्मीदवार और दूसरे स्लॉट में लगभग 80,000 छात्र शामिल हुए. इस परीक्षा का प्रश्न पत्र 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं यानी असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में था. विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को परीक्षा देने में सहूलियत हो इसके लिए ऐसा किया गया.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)