Delhi: चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने नारकॉटिक्स पदार्थों की तस्करी के मामले में एक युगांडन महिला हवाई यात्री को गिरफ्तार किया. उस महिला के कब्जे से 05 करोड़ 35 लाख रुपये के प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किये गए. आरोपी महिला हवाई यात्री अद्दिस अबाबा से इंडिया आयी थी, जिसे चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम की जांच में पकड़ा गया. 


रुट प्रोफाइलिंग और बेहेवियर डिटेक्शन के आधार पर की जांच 


दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने रुट प्रोफाइलिंग और बेहेवियर डिटेक्शन के आधार पर अद्दिस अबाबा से चेन्नई पहुंची एक महिला हवाई यात्री को उनकी विस्तृत जांच के लिए रोका. लगेज से 1542 ग्राम मेथाक्वालोन और 644 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया.


जांच के दौरान स्निफर डॉग ओरियो ने उनके चेकइन लगेज में ड्रग्स होने के संकेत दिये. जिस पर कस्टम की टीम ने उनके चेकइन लगेज से 1542 ग्राम मेथाक्वालोन और 644 ग्राम हेरोइन बरामद किया. इसे बड़ी ही चतुराई से गत्ते के अंदर चिपका कर छुपा कर रखा गया था. मादक पदार्थो की कीमत 5 करोड़ 35 लाख रुपये बताई जा रही है. जिसे कस्टम की टीम ने जब्त कर लिया और आरोपी महिला यात्री को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.


बता दें कि बीते दिनों चेन्नई एयरपोर्ट पर एक अजीबो-गरीबो मामला सामने आया था. एक शख्स बैंकॉक से दो जिंदा लोमड़ियों को भारत लेकर आया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कस्टम अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर उसे रोका था और फिर उसके सामानों की जांच शुरू की थी.  जब उस व्यक्ति से उस लोमड़ी के बारे में पूछा गया तो उसके पास इसे लेकर कोई दस्तावेज नहीं था. इस मामले के आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के में केस दर्ज किया गया था.


Delhi Crime News: ड्रग्स सप्लाई करने वाले 2 नाइजीरियन गैंग का खुलासा, 4 विदेशी सहित 5 तस्कर गिरफ्तार