Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. साइबर सेल की टीम ने चोरी के मोबाइल फोन के बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 195 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष यादव के रूप में हुई है. जो ग़ाज़ियाबाद के लोनी का रहने वाला है. आरोपी के पास से 39 iPhone, 52 Samsung, 45 OnePlus और अन्य ब्रांड जैसे Google Pixel, Oppo और Vivo के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
मेट्रो स्टेशन, बसों और बाजारों बनाते थे निशाना
पूछताछ में आरोपी मनीष ने बताया कि वो बच्चों और चोरों के जरिए दिल्ली-एनसीआर के भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे मेट्रो स्टेशन, बसें और बाजारों से मोबाइल चोरी करवाता था. फिर इन मोबाइलों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खासकर पड़ोसी देशों में थोक में सप्लाई करता था.
दरअसल साइबर सेल की टीम को जानकारी मिली थी कि वज़ीराबाद गांव में चोरी के मोबाइल फोन का बड़ा स्टॉक रखा गया है. टीम ने वजीराबाद की गली नंबर 6 में जाल बिछाकर मनीष के ठिकाने पर छापा मारा और आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान मनीष ने भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
लोगों को लौटाई जाएगी मोबाइल फोन
बरामद किए गए 195 मोबाइल फोन में से 29 फोन चोरी और गुमशुदगी के मामलों से जुड़े पाए गए है. 8 फोन ई-एफआईआर में दर्ज है, 21 फोन गुमशुदगी की रिपोर्ट से जुड़े है, 38 फोन किसी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, 128 फोन इनएक्टिव मिले है.
पुलिस ने सभी अलग-अलग थानों को इस बरामदगी की जानकारी दे दी है ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फोन उनके मालिकों को दिया जा सके. फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक मनीष यादव 2017 में भी चोरी के मोबाइल फोन के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. उस पर खजूरी खास इलाके में चार केस दर्ज है.
इसे भी पढ़ें: AIMIM से टिकट मिलने के बाद ताहिर हुसैन की पहली प्रतिक्रिया, चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा