Delhi Crime: अनजान वीडियो कॉल से रहें सतर्क, दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग ने डॉक्टर को जाल में ऐसे फंसाया
Delhi Crime News: डीसीपी ईस्ट अपूर्व गुप्ता ने बताया कि मेवात से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के पास से सात मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं.
Delhi News: अगर आपके पास भी किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल की जाती है तो सावधान हो जाएं. दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के सदस्यों ने 71 साल के एक डॉक्टर को अपने जाल में फंसा लिया और फिर लाखों रुपये ऐंठ लिए. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मेवात से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट अपूर्व गुप्ता ने इस बारे में खुलासा किया है.
पीड़ित डॉक्टर ने साइबर सेल से इस बारे में शिकायत की थी. पीड़ित डॉक्टर की शिकायत मिलने पर साइबर सेल ईस्ट ने जांच शुरू की और अंततः मेवात के संदिग्धों का पता लगाया. छापेमारी के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के पास से सात मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. उनके बैंक खातों से 25 संबंधित मामलों के लिंक का भी खुलासा हुआ है.
सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़
डीसीपी ईस्ट अपूर्व गुप्ता ने कहा कि ''2023 में एक 71 वर्षीय डॉक्टर को सेक्सटॉर्शन गिरोह ने निशाना बनाया था. पिछले साल 15 जुलाई को, डॉक्टर के पास एक वीडियो कॉल आया और जब उन्होंने कॉल उठाया तो एक लड़की आपत्तिजनक स्थिति में थी. उससे बात करते-करते कुछ मिनटों का वीडियो क्लिप बना लिया गया. जिसके बाद डॉक्टर के पास धमकी भरे कॉल आने लगे कि यह वीडियो लीक कर दिया जाएगा. इसके बदले में डॉक्टर से करीब 8.75 लाख रुपये वसूल कर लिए गए
#WATCH | Delhi: DCP East Apoorva Gupta says "In 2023, a 71-year-old doctor was targeted by a sextortion gang. On 15th July, he received a video call and when he picked up the call, there was a girl in a compromising position on the other side. While talking to her, a video clip… https://t.co/WOpeKAva7d pic.twitter.com/zJOHk9kgaR
— ANI (@ANI) March 7, 2024
मेवात से दो लोग गिरफ्तार
डीसीपी ईस्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि आखिरकार पीड़ित डॉक्टर ने साइबर सेल को सूचित किया. जैसे ही हमें शिकायत मिली, हमने इस पर मामला दर्ज कर लिया. हमें एक लीड मिली, जिसमें एक पहचान सामने आई जो मेवात में रहने वाले एक व्यक्ति की थी और उसके बाद हमने एक टीम भेजी और उसके घर पर छापा मारा. हम उसे और उसके भाई को गिरफ्तार करने में सफल रहे और उनके पास से 7 मोबाइल फोन बरामद किए. इसके अलावा, हम उनके बैंक खातों से और भी मामलों को जोड़ने में कामयाब रहे हैं, जिन्हें सत्यापित किया जाना बाकी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Riots: दिल्ली दंगा मामले में 11 आरोपी बरी, कोर्ट ने कहा- 'कोई लॉजिक या पॉसिबिलिटी नहीं है कि मुस्लिम...'