Delhi Crime News: लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर 17 वर्षीय लड़के की भावनाओं से खिलवाड़ करना एक युवक को महंगा पड़ गया. मामले का खुलासा होने पर बदला लेने के लिए किशोर ने युवक को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी. इसके साथ ही उसके सामने हवा में फायरिंग कर उसके होश उड़ा दिए. पुलिस ने बताया कि इस मामले में नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूर्वोत्तर दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि पीड़ित शानू ने लड़की की इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी. इसके बाद वह किशोर के साथ चैट कर उसका मजाक उड़ाता था,जब उसकी आईडी की सच्चाई सामने आई, तो किशोर ने उसे सबक सिखाने की योजना के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया.



पीड़ित ने पुलिस को दी वारदात की सूचना
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 19 और 20 जनवरी की दरम्यानी रात साढ़े 11 बजे के करीब गौतमपुरी में फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी. कॉल मिलने के बाद तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. इसके बाद पुलिस टीम पीड़ित शानू (19) से मिली, जिसने पुलिस को बताया कि उसने दो लड़कों को फायरिंग करते देखा था.उसने बताया कि आरोपी बाइक से आया और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी ने हवा में गोलियां चला दीं.

ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि बयान दर्ज कर इस संबंध में आर्म्स एक्ट की धारा 336/506/34 और 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान के लिए पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके बाद पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपी किशोर एक लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर चैट करता था. बाद में वह लड़की से प्यार करने लगा. हालांकि, बाद में पता चला कि यह फर्जी इंस्टाग्राम आईडी थी, जिसे लड़का इस्तेमाल कर रहा था. किशोर को यह भी पता चला कि शानू ने ही लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उसका मजाक बनाया. किशोर ने तब शानू को सबक सिखाने का फैसला किया.

पुलिस ने पिस्टल किया बरामद
इसके बाद किशोर ने एक बंदूक खरीदी और अपनी योजना को अंजाम देने के लिए अपने दो दोस्तों को भी इसमें शामिल किया. इसके बाद योजना के अनुसार, किशोर साबिर के साथ शानू के घर के बाहर पहुंचा, जहां उन्होंने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसके बाद हवा में एक गोली भी चलाई. इसके बाद, वह अपराध स्थल से भाग गए और मुसैफ की मदद से हथियार छुपा दिया. पुलिस ने मुसैफ की निशानदेही पर पिस्तौल बरामद कर ली है. मामले में आगे की जांच जारी है.


ये भी पढ़ेंः Delhi: DCW ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की बढ़ते मामलों पर दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, पूछे ये सवाल