Delhi Cyber Fraud: राजधानी में फर्जी टोल फ्री नंबरों से हो रही ठगी, छोटी सी गलती से लग सकता है लाखों का चूना
Delhi News: उत्तर जिला साइबर थाना पुलिस ने बैंकों की फर्जी वेबसाइट और टोल फ्री नंबर से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. आरोपी क्रेडिट कार्ड हैक कर उड़ा लेते थे रुपए.
Delhi News: दिल्ली के उत्तर जिला साइबर थाना पुलिस ने बैंकों की फर्जी वेबसाइट के जरिे ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस ठगी गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अबतक 140 लोगों से 50 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं.
DCP सागर सिंह कलसी के अनुसार किशनगंज के सुभाष ने बैंक ठगी के मामले में शिकायत दर्ज की थी. जिसमें पीड़ित को क्रेडिट कार्ड कंपनी के कस्टमर केयर नंबर से कॉल आई और 2400 रुपए महीने शुल्क की सेवा चालू होने की बात बताई गई. पीड़ित के मना करने पर कॉलर एक लिंक भेजा जिसमें डिटेल्स भरने को कहा गया. लिंकमें क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरते ही 37 हजार रुपए किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए.
डेढ़ लाख रुपए, 22 मोबाइल, 103 सिमकार्ड, 53 बैंक खाते
पुलिस ने सुभाष के शिकायत पर ठगी की धारा में FIR दर्ज की है. ACP द्वारा गठित टीम ने जांच शुरू की ते पता चला ये गैंग उत्तम नगर में सक्रिय है. जिसके बाद रविवार को चापा मारकर आरोपी आशीष को गिरफ्तार किया गया. वहीं पूछताछ के बाद गुरूग्राम से हिमांशु, अंकित ओर रामपुर से फैजान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए, 22 मोबाइल, 103 सिमकार्ड, 53 बैंक खाते और 10 लिंक्ड यूपीआईडी मिली है.
फर्जी वेबसाइट और इंडीकॉल्स ऐप से बनाते थे टोल फ्री नंबर
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वें बैंक से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट और इंडीकॉल्स ऐप से टोल फ्री नंबर बनाते थे. जिससे क्रेडिट कार्ड वालों का डाटा बनाते थे. आरोपी कॉल पर शुरू हुए पेड सेवा को हटाने के नाम पर एक लिंक भेजते थे और जैसे ही क्रेडिट कार्ड की जानकारी मिलती थी वो रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे.