Cyber Crime Increased in Delhi: देश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, साइबर अपराधी अलग अलग तरीके अपनाकर लोगों की खून पसीने की कमाई पर सेंध लगाने का काम कर रहे है, कभी वेबसाइट लिंक के जरिए तो कभी यूपीआई के ज़रिये साइबर अपराधी चंद मिनटों में नहीं बल्कि चंद सेकण्ड्स में खाते में पड़ी पूरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं और किसी को भनक तक नहीं लगती, साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी के अब ऐसे नए-नए तरीके निजात कर लिए हैं कि उनको खाते से रकम साफ करने के लिए ओटीपी की भी ज़रूरत नहीं पड़ती, बस आपके अपने मोबाइल में एक क्लिक करते ही आपके खाते से सारी रकम साफ हो जाएगी.


साइबर ठगी के शिकार हुए बीजेपी नेता
ताज़ा मामला उत्तरपूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके का है जहां साइबर अपराधियों ने बीजेपी नेता भारत भूषण मल्होत्रा के एसबीआई खाते से 23 हज़ार रुपए पर हाथ साफ कर लिया, दरहसल भारत भूषण मल्होत्रा को अपने मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था कि आपका एसबीआई योनो अकॉउंट बंद होने वाला है कृपया लिंक पर क्लिक कर खाते में पैन कार्ड अपडेट करें और जैसे ही भारत भूषण मल्होत्रा ने उस लिंक पर क्लिक किया उनकी स्क्रीन पर एसबीआई योनो की साइट खुल गयी इसके साथ उनके मोबाइल पर ओटीपी आने शुरू हो गए, लेकिन उन्होंने किसी के साथ ओटीपी शेयर नहीं किए लेकिन कुछ ही सेकण्ड्स बाद उनके खाते से करीब 23 हज़ार रुपए साफ हो गए, फिलहाल उन्होंने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है और मामले की जांच की जा रही है.


साइबर अपराध के कैसे बचें
अगर आपके पास कोई मैसेज आता है जिसपर लिंक आया हो उसपर बिना सोचे समझे क्लिक ना करें, क्योंकि आजकल लिंक भेजकर आपके मोबाइल को हैक कर लिया जाता है और फिर आपके मोबाइल का पूरा कंट्रोल साइबर ठग के हाथ मे हो जाता है, और वो आपके मोबाइल से जो चाहे वो कर सकता है इसलिए जिस लिंक की आपके पास पुख्ता जानकारी ना हो उसपर क्लिक करने से बचें.


बैंकिंग के लिए अलग नंबर रखें, अगर आपके पास दो नंबर है तो कोशिश करें एक नंबर से कॉलिंग करें और दूसरा नंबर बैंकिंग के लिए रखें, इससे फायदा ये होगा कि आपके बैंकिंग वाले नंबर पर कोई भी लिंक आता है, तो आप ज्यादा सतर्क रहकर उसपर क्लिक करेंगे और कोशिश करें कि बैंकिंग वाले नंबर को एंड्राइड मोबाइल की जगह किसी कीपैड वाले मोबाइल में रखें जिससे साइबर ठगी के चांस काफी कम हो जाते है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को दी राहत, दिल्ली में मास्क नहीं पहनने वालों पर अब नहीं लगेगा जुर्माना


Pariksha Pe Charcha: दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ और गुजरात तक के इन छात्रों को होती है परीक्षा से घबराहट, जानिए क्या जवाब दिया पीएम ने