Delhi: राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अलग-अलग सरकारी एजेंसियों की ओर से अभियान जारी है. जिसके अंतर्गत दिल्ली में जिन जिन इलाकों में अवैध निर्माण हो रखा है उससे ढहाने का काम किया जा रहा है. एक तरफ दिल्ली नगर निगम अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम कर रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा भी अवैध निर्माण बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सराय काले खां इलाके में डीडीए द्वारा अवैध निर्माण को बुलडोजर से हटाया गया.


अभियान रहेगा जारी
डीडीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के सराय काले खा क्षेत्र में 20 से 30 अवैध निर्माणों को हटाया गया. जोकि यमुना बाढ़ प्रभावित इलाके में बने हुए थे इसीलिए यमुना बाढ़ के मैदान से इस अतिक्रमण को साफ किया गया. डीडीए का कहना है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा, एनजीटी की गाइडलाइन के अंतर्गत इस अवैध निर्माण को हटाया गया है. 


JNU ने कैंटीन-ढाबा मालिकों को भेजा यूनिवर्सिटी कैंपस खाली करने का नोटिस, ये है वजह



लोगों ने किया विरोध
डीडीए द्वारा यह कार्रवाई सराय काले खां के पास यमुना रिवर फ्रंट पर बनी झुग्गियों में की गई. इस इलाके में सैकड़ों झुग्गियां बनी हुई है और इन झुग्गियों में रह रहे लोगों का कहना है कि वह सन 1995 से यहां रह रहे हैं लेकिन तब से किसी ने यहां पर आकर कोई कार्रवाई नहीं की और अब अचानक से हमारे घरों को तोड़ा जा रहा है. झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने कहा कि 1 दिन पहले यहां पर बुलडोजरों को खड़ा कर दिया गया, और हमें यह कहा गया कि अगले दिन यह सभी झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी, अपना-अपना सामान यहां से हटा ले, लोगों ने डीडीए द्वारा की गई इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में अपने परिवार को लेकर कहां जाएंगे, हम सालों से यहां रह रहे हैं और अब अचानक से हमें यहां से जाने के लिए कहा जा रहा है.


अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर
डीडीए द्वारा इस इलाके में 20 से 30 अवैध निर्माणों को सोमवार को ढहा दिया गया. डीडीए का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी और यमुना रिवर फ्रंट पर बनी झुग्गियों को हटाया जाएगा. ऐसे में सोमवार को की गई कार्रवाई के दौरान लोगों के विरोध के चलते भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ कई संस्थाओं ने इसका विरोध किया. मौके पर स्थानीय विधायक प्रवीण कुमार भी पहुंचे जिन्होंने कहा कि इन लोगों के पास पुख्ता कागजात है. इनके आधार कार्ड पर यहां का एड्रेस लिखा हुआ है और अगर प्रशासन को कार्रवाई करनी थी तो सालों से क्यों नहीं की? अगर यह जगह अवैध है तो आधार कार्ड कैसे अलॉट हो गए. आधार कार्ड पर यह एड्रेस क्यों डाला गया ?


विधायक ने लगाया बीजेपी पर आरोप
स्थानीय विधायक और प्रवीण कुमार के पहुंचने पर डीडीए द्वारा यह कार्रवाई रुकमाई गई. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि नगर निगम हो या फिर डीडीए यह केवल गरीब लोगों को परेशान कर रही हैं और उन्हें बेघर करने का काम किया जा रहा है.


Delhi Crime News: दिल्ली में डकैती कर रहा था 120 किलो वजन का शख्स, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा