Delhi DDA News: दिल्ली विकास प्राधिकरण हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme 2023) के तहत बुकिंग की प्रक्रिया जारी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित हाउसिंग स्कीम 30 जून को लॉन्च होने के बाद से भारी संख्या में लोग फ्लैट्स पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. डीडीए फ्लैट्स बुकिंग के लिए 10 जुलाई 2023 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि है. अगर आप भी राजधानी दिल्ली में अपना एक छोटा सा आशियाना चाहते हैं, तो बिना देर किए डीडीए फ्लैटस के लिए आवेदन कर दें.
डीडीए हाउसिंग स्कीम पहले आओ पहले पाओ के तहत चलाई जा रही है. खास बात यह है कि इस बार इस स्कीम में एचआईजी और एमआईजी फ्लैट्स को भी शामिल किया गया है. डीडीए के पुराने नियमों के मुताबिक खरीदार या उसके परिजनों के नाम पर कोई प्रॉपर्टी न होने की बाध्यता इस बार खत्म कर दी गई है. यानी इस बार जिसके पास पहले आवासीय प्रॉपर्टी हैं, वो भी डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट्स हासिल कर सकते हैं.
ये है ज्याद ब्रोशर से ज्यादा भुगतान करने की वजह
दिल्ली विकास प्राधिकरण की की यह स्कीम पूरी तरह से ऑनलाइन है. दिल्ली के अलग-अलग लोकेशंस पर बने फ्लैटों की कीमत (Delhi DDA Flats Price) ऑनलाइन ब्रोशर में दर्शाई गई है, लेकिन ब्रोशर में दर्ज कीमत अंतिम नहीं हैं. हर फ्लैट की कीमत अनुमानित कीमत हैं. अभी इसमें विभागीय शुल्क शामिल नहीं हैं. ऐसे में जब कोई आवेदक इस स्कीम में फ्लैट के आवंटन में सफल होता है तो उसे वास्तविकता में ब्रोशर में दर्शाई गई कीमत से अधिक भुगतान करना पड़ेगा. हालांकि, ये अंतर हजार में ही होगा, इसलिए खरीदारों को बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.
अलग से देना होगा कन्वर्जन चार्ज के साथ पानी कनेक्शन का शुल्क
डीडीए के अधिकारियों के अनुसार फ्लैट की कीमत के साथ कन्वर्जन चार्ज और पानी के कनेक्शन का शुल्क अलग से देना होगा, जो हर श्रेणी में जगह के साथ अलग होता है. जबकि पानी के कनेक्शन का शुल्क सभी जगह समान रुप से दो हजार रुपये है. वहीं ईडब्लूएस श्रेणी में फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को इसका सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा. अगर ऐसा करने में वे विफल होते हैं तो उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा और उनकी बुकिंग राशि भी जब्त कर ली जाएगी.
जगह और श्रेणी के अनुसार तय होगा कन्वर्जन चार्ज
बात करें कन्वर्जन चार्ज की तो नरेला, रोहिणी, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में 1बीएचके के लिए 28,080 रुपये, 2बीएचके के लिए 39,825 रुपये और 3बीएचके के लिए 58,590 रुपये देने होंगे. जसोला और द्वारका में क्रमशः 37,530 रुपये, 53,055 और 78,030 रुपये बतौर कन्वर्जन चार्ज देने होंगे.