Delhi: 18 हजार फ्लैटों के लिए DDA हाउसिंग स्कीम 2021 का ड्रॉ आज, पूरा होगा अपने घर का सपना
डीडीए द्वारा आज हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए ड्रॉ निकाला जा रहा है. इसके तहत 18 हजार से ज्यादा फ्लैट्स के लिए 12 हजार लोग किस्मत आजमा रहे हैं.
DDA Housing Scheme Draw: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए ड्रा सोमवार यानी आज निकाला जाएगा. गौरतलब है कि 18 हजार से ज्यादा पुराने फ्लैट्स की स्कीम के लिए 12 हजार लोग किस्मत आजमा रहे हैं.डीडीए ने 24 दिसंबर, 2021 को द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला में विभिन्न श्रेणियों में 18,335 फ्लैटों की पेशकश के साथ विशेष योजना शुरू की थी. ये फ्लैट ज्यादातर वे हैं जो "पिछली आवास योजनाओं में नहीं बिके" और अब "रियायती कीमतों" पर बेचे जा रहे हैं.
जनता इस लिंक से ड्रॉ का लाइव टेलीकास्ट देख सकती है
बता दें कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि, "ड्रॉ रेंडम नंबर जनरेशन सिस्टम पर आधारित होगा और डीडीए के न्यायाधीशों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा." उन्होंने कहा था कि आम जनता कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर https://dda.Golivecast.In/ पर ड्रॉ का लाइव टेलीकास्ट भी देख सकती है.
एचआईजी फ्लैट की क्या है कीमत ?
गौरतलब है कि जसोला में एचआईजी कैटेगरी में एक फ्लैट की अधिकतम कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये है. वहीं लिस्ट में 205 एचआईजी फ्लैट, 976 एमआईजी फ्लैट, 11,452 एलआईजी फ्लैट और 5,702 फ्लैट ईडब्ल्यूएस/जनता फ्लैट्स श्रेणी के हैं. इनमें से करीब 8,000 फ्लैट नरेला में हैं और बाकी रोहिणी, द्वारका, सिरासपुर, रामगढ़, लोक नायक पुरम जैसे इलाकों में फैले हुए हैं.
डीडीए को केवल केवल 12,400 आवेदन मिले हैं
बता दें कि पहले, योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी थी लेकिन जनता की मांग पर और तीसरी कोविड लहर को देखते हुए, तारीख को 10 मार्च तक बढ़ा दिया गया था. हालांकि समय सीमा बढ़ाने के बाद भी, डीडीए को खरीदारों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली और केवल 12,400 आवेदन ही प्राप्त हुए.
डीडीए ने रजिस्ट्रेशन के लिए पहली बार लिया है शुल्क
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि डीडीए ने रजिस्ट्रेशन के लिए भी शुल्क लिया है. वहीं बुकिंग के बाद लोगों के पास अमाउंट वापस लेने का मौका भी नहीं है. बता दें कि अलॉटमेंट लेटर जारी होने के 15 दिनों के भीतर 10 फीसदी राशि काट ली जाएगी. इस बार बुकिंग अमाउंट 25 हजार रुपये, एक लाख रुपये और दो हजार रुपये है. यानी इस बार ड्रा होते ही सरेंडर का पैसा कटना भी तय है.
ये भी पढ़ें