Delhi News: दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए आई अच्छी खबर, जान लें काम की बात
Delhi Development Authority राजधानी में फ्लैट्स की बिक्री के लिए आज से आवेदन स्वीकार कर रहा है. इन फ्लैट की संख्या आठ हजार से अधिक है.
DDA Flats Booking: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के आठ हजार फ्लैट्स के लिए लोग आज सोमवार से आवेदन कर सकेंगे. योजना में शामिल फ्लैट डीडीए की पहले की योजनाओं में आवंटियों द्वारा अलग-अलग कारणों से वापस कर दिए गए थे. साल 2014, 2017, 2019 व 2021 की आवासीय योजनाओं में शामिल रहे, इन फ्लैट की संख्या आठ हजार से अधिक है. प्राधिकरण ने इन फ्लैटों को बेचने के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को पहले आओ, पहले पाओ की स्कीम पर आवासीय योजना निकालने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है.
फ्लैट के लिए पूरी कीमत चुकाने में मिलेगा तीन माह का समय
डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि योजना लॉन्च होने के बाद इसमें शामिल फ्लैट के लिए डीडीए के पास ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित ए़डवांस भुगतान कर सकता है. इसके बाद डीडीए उसे डिमांड नोट जारी कर देगा. इसके तहत आवंटी को पूरी राशि का भुगतान करने के लिए तीन माह का समय दिया जाएगा. पूरी राशि का भुगतान हो जाने पर डीडीए की ओर से कब्जा पत्र जारी कर दिया जाएगा.
सबसे पहले इस जगह के फ्लैट होंगे बुक
प्राधिकरण की पूरी तरह से ऑनलाइन इस योजना के पहले चरण में नरेला के तीन टावर और करीब एक हजार फ्लैटों की लोकेशन डाली जाएगी. जब यह बुक होने लगेंगे तो फिर इनमें दूसरी लोकेशन के और फ्लैट भी शामिल किए जाएंगे. एक साथ सारे फ्लैट शामिल न करने की वजह यह है कि डीडीए की कुछ सुरक्षा बलों के साथ बातचीत भी चल रही है. अधिकारियों के मुताबिक, यह योजना उन्हीं जगहों पर लागू होगी, जहां पिछली योजनाओं में 50 प्रतिशत से ज्यादा फ्लैट नहीं बिक पाए थे. फ्लैटों की बिक्री सभी के लिए खुली होगी.