Delhi News: 25 फरवरी को DDMA की बैठक, Corona प्रतिबंधों में मिल सकती है छूट, फिलहाल राजधानी में ये हैं पाबंदियां
Corona Restrictions In Delhi: दिल्ली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक अहम बैठक 25 फरवरी को होने जा रही है, जिसमें कोरोना को लेकर लगी कई पाबंदियों में ढील देने पर विचार किया जा रहा है.
DDMA Meet: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना प्रतिबंधों को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक 25 फरवरी को होने जा रही है. कोरोना (Corona) के मामलों में गिरावट को देखते हुए दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों में और ढील दिए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि आगामी बैठक में दिल्ली में और प्रतिबंधों पर छूट को लेकर फैसला किया जा सकता है. इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई लोग मौजूद रहेंगे.
बता दें दिल्ली में फिलहाल नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से 6 बजे तक लागू है, वहीं मॉल रात 8 बजे के बाद नहीं खोले जा सकते हैं. DDMA ने 4 फरवरी को मॉल को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी थी. बीते दिनों कारोबारियों के समूह ने सीएम अरविंद केजरीवाल को इस बाबत चिट्ठी भी लिखी थी. ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार ने कोरोना के मामले कम होने के बाद सरकारी कर्मचारियों की रद्द की गई छुट्टियों को बहाल करने का निर्णय लिया था. वहीं DDMA ने सिनेप्लेक्स और रेस्तरां में भी 50% क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी थी.
फिलहाल क्या हैं मुख्य प्रतिबंध
राजधानी दिल्ली में फिलहाल नाइट कर्फ्यू और मेट्रो को लेकर पाबंदियां लागू हैं. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत राजधानी में फिलहाल 'येलो अलर्ट' है. एक अधिकारी के मुताबिक 25 फरवरी को होने वाली बैठक में 'येलो अलर्ट' को हटाया जा सकता है, जिससे कई प्रतिबंधों में छूट मिल सकती है. वहीं फिलहाल राजधानी में ये बड़े प्रतिबंध लागू है.
- दिल्ली में रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है.
- मेट्रो और डीटीसी बसों में खड़े यात्रियों की अनुमति नहीं है.
- कैब और ऑटो में सिर्फ 2 लोगों को बैठने की अनुमति
- धार्मिक, राजनीतिक और त्यौहार से संबंधित भीड़ की अनुमति नहीं है.
- सिनेमा हॉल रेस्तरां और बार सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति
वहीं आगे होने वाली बैठक में अगर इन प्रतिबंधों में राहत मिलती है तो यह सभी के सहूलियत होगी.